आजमगढ़ : सांसद दिनेश लाल यादव ने मऊ-मुम्बई नई ट्रेन के स्वीकृति के लिये रेल मंत्री के प्रति व्यक्त किया आभार


आजमगढ़। माननीय रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव जी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मऊ-मुंबई (लोकमान्य तिलक टर्मिनस) ट्रेन सेवा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर आजमगढ़ स्टेशन पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए माननीय सांसद श्री दिनेश लाल यादव ने मऊ-मुम्बई नई ट्रेन के स्वीकृति के लिये रेल मंत्री श्री अष्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि इस गाड़ी के चलने से मऊ, आजमगढ़, जौनपुर के क्षेत्र की जनता को मुम्बई जाने हेतु न केवल एक अतिरिक्त यात्रा सुविधा उपलब्ध होगी वरन् मऊ, आजमगढ़ क्षेत्र के वस्त्र उद्योग एवं अन्य उत्पादों के मुम्बई एवं मार्गवर्ती नगरों को भेजने में सुविधा होगी। यहाँ के वस्त्र उद्योग एवं अन्य उत्पादों को बाजार मिलने से क्षेत्र के आर्थिक विकास को गति मिलेगी। आज यह गाड़ी उद्घाटन ट्रेन सेवा के रूप में मऊ से प्रयागराज के लिये चलाई जा रही है। 


अतिथियों का स्वागत करते हुए अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री रोशन लाल यादव ने माननीय सांसद सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया।

05181 मऊ-प्रयागराज जं. उद्घाटन ट्रेन सेवा मऊ से 16.00 बजे प्रस्थान कर मुहम्दाबाद से 16.32 बजे, आजमगढ़ से 17.02 बजे, खोरासन रोड से 18.07 बजे, शाहगंज से 18.40 बजे, जौनपुर से 19.20 बजे, मड़ियाहूॅ से 19.52 बजे, जंघई से 20.27 बजे, फूलपुर से 21.00 बजे तथा प्रयाग से 21.52 बजे छूटकर 22.15 बजे प्रयागराज जं. पहुॅचेगी।


यह गाड़ी अत्याधुनिक एल.एच.बी. रेक से चलायी जायेगी। इस रेक में लगेज सह जनरेटर यान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान के 05, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 

10, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 एवं एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित 22 कोच लगाये जायेंगे।


इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री रोशन लाल यादव, मंडल इंजीनियर सामान्य श्री पी पी कुजूर, मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री ललित मोहन पन्त, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री प्रशांत कुमार,सहायक मंडल इंजीनियर/आजमगढ़, नगर पंचायत सदस्य समेत भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।


सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री प्रशान्त कुमार ने रेल मंत्री श्री वैष्णव, सांसद श्री दिनेश लाल यादव सहित सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। 

(अशोक कुमार)

जनसंपर्क अधिकारी 

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी। 




Comments