स्वच्छता पखवाड़ा‘ समापन दिवस के आयोजन के साथ धूमधाम से मनाई गई गांधी जयन्ती


गोरखपुर, 02 अक्टूबर, 2023 : पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय, गोरखपुर तथा लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर मण्डलों पर 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2023 तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा‘ का आयोजन किया गया। जिसके समापन दिवस 02 अक्टूबर, 2023 को गांधी जयन्ती के अवसर पर गोरखपुर जं. स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-2 पर अपर महाप्रबन्धक श्री दिनेश कुमार सिंह के मुख्य आतिथ्य में स्वच्छता सम्बन्धित अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये। अपर महाप्रबन्धक श्री सिंह ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा प्रमुख विभागाध्यक्षों एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। अपर महाप्रबन्धक श्री सिंह ने स्टेशन पर याँत्रिक विभाग द्वारा लगाई गई स्वच्छता प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपर महाप्रबन्धक श्री सिंह एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वच्छता कर्मियों को सूती कपड़े का कैरी बैग प्रदान कर सम्मानित किया। पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ, गोरखपुर के सदस्य/सदस्याओं द्वारा ‘कचरा प्रबन्धन‘ पर प्रेरणादायी नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया, जिसकी सभी ने प्रशंसा की। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य याँत्रिक इंजीनियर श्री एम.के. अग्रवाल, प्रमुख विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ रेल अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर अपर महाप्रबन्धक श्री दिनेश कुमार सिंह ने स्वच्छता कार्यक्रम पर स्टेशन परिसर में उपस्थित सभी को सम्बोधित करते हुये महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस की सभी को बधाई दी। उन्होंने स्काउट एवं गाइड द्वारा प्रस्तुत शिक्षाप्रद एवं प्रेरणादायी नुक्कड़ नाटक की प्रशंसा की। श्री सिंह ने कहा कि स्काउट एवं गाइड की प्रस्तुति काफी उत्कृष्ट एवं सराहनीय रही, जिसमें प्रस्तुति का आधार ‘कचरा प्रबन्धन‘ रहा, जिसे सभी को समझने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि रेलवे कालोनियों एवं रेल परिसर में कचड़े का निस्तारण उचित प्रकार से किया जा रहा है तथा रेलवे कचरा प्रबन्धन सही तरीके से करने के लिये प्रयत्नशील है। श्री सिंह ने कहा कि स्वच्छता के प्रयास तो बहुत किये जा रहे हैं परन्तु जब तक हर नागरिक स्वच्छता के प्रति सजग नहीं होता तब तक स्वच्छता अभियान सफल नहीं हो पायेगा। भारत देश को पूरी तरह स्वच्छ बना कर गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि हम अपने देश को साफ-सुथरा रखें। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ट्रेनों एवं स्टेशन परिसर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखता है। रेल कर्मियों से लेकर यात्रियों तक को जागरूक करने के लिये ई.एन.एच.एम. एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई तरह के स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे हैं। उन्होंने ‘स्वच्छता ही सेवा‘ थीम पर आधारित स्वच्छता पखवाड़े केा सफल बनाने के लिये सभी को बधाई दी। कार्यक्रम के अन्त में श्री सिंह ने स्वच्छता बोर्ड पर स्वच्छता संदेश ‘स्वच्छ भारत, विकसित भारत‘ का नारा लिखा।

मुख्य चल स्टॉक इंजीनियर/फ्रेट एवं ई.एन.एच.एम. श्री कृष्ण कुमार ने स्वच्छता कार्यक्रम में सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कार्यक्रम का संचालन उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/फ्रेट, ट्रेन सेट एवं ई.एन.एच.एम. श्री देवर्षि श्रीवास्तव ने किया।

गांधी जयन्ती के अवसर पर एन.ई. रेलवे बालिका इण्टर कॉलेज, गोरखपुर में गांधी जयन्ती के अवसर पर विद्यालय में वृक्षारोपण, स्वच्छता विषय पर भाषण एवं अन्य प्रतियोगितायें आयोजित की गईं। विद्यालय परिसर में मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री अवधेश कुमार द्वारा वृक्षारोपण किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सूरज सिंह रावत ने छात्राओं को महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के विचारों से अवगत कराया। इस अवसर पर उप मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री आर.पी. चन्द, शिक्षक/शिक्षिकायें, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्रायें उपस्थित थे।

इसी प्रकार एन.ई. रेलवे हायर सेकेण्ड्री स्कूल, गोरखपुर में प्रधानाचार्य श्री बीर जी श्रीवास्तव द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया एवं अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसके पूर्व 01 अक्टूबर, 2023 को विद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलायाग गया। एन.ई. रेलवे सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, गोरखपुर में भी वृक्षारोपण, प्रभात फेरी एवं गांधी जी पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अरुण कुमार सक्सेना, शिक्षक/शिक्षिकायें, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। उक्त जानकारी पंकज कुमार सिंह मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी,सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख, गोरखपुर।



                  
Comments