हरदोई : शासन की मंशानुरूप होंगे कार्य, अपराधियों की अब खैर नही : केशव चंद गोस्वामी


हरदोई। नवागत पुलिस अधीक्षक केशव चंद गोस्वामी ने  जिले का चार्ज ग्रहण कर लिया। उन्होंने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों का परिचय प्राप्त किया और जनपद की भौगोलिक स्थिति को समझा। उन्होंने शासन की मंशानुरूप अपराधों पर अंकुश लगाने की बात कही है। साथ ही उन्होंने साफ संकेत दिये की जिले में अपराधियों की अब खैर नही।

इसके पूर्व वह सीबीसीआईडी में एसपी के पद पर तैनात थे। उन्होंने सीओ के पद पर फतेहपुर, अमरोहा, बाँदा, इटावा, कन्नौज समेत आधा दर्जन जनपदों में कार्य किया है। साथ ही एएसपी के पद पर बलिया, गाज़ीपुर, देवरिया, कन्नौज में कार्य किया है।

वर्ष 2022 में आईपीएस अधिकारी बनने के बाद एसपी केशव चंद गोस्वामी को एसपी के रूप में हरदोई पहला जनपद मिला है, उन्होंने हरदोई एसपी का कार्यभार संभालने के बाद अपने अधीनस्थ अधिकारियों से परिचय लेकर जिले की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली।

उन्होंने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता कर पत्रकारों का परिचय प्राप्त किया, तथा पत्रकारों को बताया कि जनपद में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ जन शिकायतों के प्रभावी निस्तारण पर जोर दिया जायेगा, इसके साथ ही पुलिकर्मियों को ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।

आपको बता दें कि जिले में तैनात रहे एसपी राजेश द्विवेदी का तबादला रामपुर में एसपी के पद पर हो गया है। वह लंबे समय तक हरदोई में एसपी के पद पर तैनात रहे, उनका कार्यकाल बेहद सराहनीय रहा है। अब उनका रामपुर स्थानांतरण हो जाने के बाद केशव चंद गोस्वामी ने हरदोई के नए एसपी के पद पर कार्यभार संभाला है।




उन्होंने जिले की पुलिसिंग को चुस्त दुरुस्त करने के लिए प्रभावी कदम उठाने का दावा किया है।

Post a Comment

0 Comments