मौसम विभाग अलर्ट : यूपी के 11 जिलों में झमाझम बारिश की संभावना


मानसून की लगातार हो रही आंखमिचौली ने आम जनमानस को परेशान कर दिया है तो वहीँ किसानों का भी बुरा हाल है। बारिश ने इस बार बहुत निराशा दी है, धान की फसल भी सूखने के कगार पर है। इस बीच IMD ने नया अलर्ट जारी करते हुए इन 11 जिलों को दी है खुशखबरी।

आईएमडी की हालिया मौसम रिपोर्ट में 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक एम. दानिश ने बताया कि 11 जिलों में ज्यादातर हिस्सों में बारिश की संभावनाएं बन रही हैं। सूखे की मार झेल रहे यूपी के इन हिस्सों में भी बारिश हो सकती है।

इन जिलों में होगी झमाझम बारिश : बिजनौर, मुज़फ्फरनगर, बलिया, मऊ, चंदौली, गोरखपुर, आजमगढ़, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, देवरिया के साथ साथ कुछ अन्य जिलों में झमाझम बारिश की सम्भावना है। इन इलाकों में गरज के साथ बिजली गिरने की संभवना व्यक्त की गई है।

IMD का ये है सुझाव : आईएमडी ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि पेड़ों के नीचे पनाह न लें क्योंकि आकाशीय बिजली गिरने की सम्भावना बहुत प्रबल है। साथ ही किसानों से अपील की है कि खेतों में बारिश के समय ना जाएं। बिजली के खम्भों से दूर रहें और जलाशयों के पास ना जाएं। अतिभारी बारिश होने से जलजमाव की समस्या भी हो सकती है।



Comments