बलिया : सीएम के जन्मदिन पर चेयरमैन ने वृद्धाश्रम में बांटे वस्त्र

बुजुर्गों की स्थिति देख द्रवित हुए चेयरमैन, बोले हरसंभव करेंगे मदद

बलिया: प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के 51वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में नगरपालिका परिषद के चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल ने गड़वार स्थित वृद्धाश्रम पहुंच कर निराश्रितों के सुख-दुख को जाना। इस दौरान चेयरमैन मिठाई लाल ने कुल 65 निराश्रितों को वस्त्र प्रदान कर उनकी और आवश्यकताओं के बारे में पूछा। इसमें चेयरमैन ने महिलाओं को साड़ी व पुरुषों को धोती व गमछा प्रदान किया। वृद्धाश्रम में निराश्रितों के बारे में जानकर चेयरमैन द्रवित हो गए। 


संत कुमार गुप्ता ने कहा कि आपकी जो भी मूलभूत आवश्यकताएं होंगी उसे प्राथमिकता पर पूरा किया जाएगा। कहा घर-परिवार से अलग होकर आप लोग एक साथ जिस आत्मीयता से रह रहे हैं वो समाज के लिए मिसाल है। आज समाज में जिस तरह लोग अपने माता-पिता को वृद्धाश्रम में भेज दे रहे हैं वह काफी निंदनीय है। ऐसे लोगों के साथ उनके बच्चे भी इसी तरह का आचरण करते हैं तब उनको समझ में आता है। 


इस बीच कुछ निराश्रितों ने कान की मशीन की मांग की जिसे चेयरमैन ने एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि सरकार की जो भी योजनाएं हैं वो इन तक प्राथमिकता पर पहुंचाई जाती है। इस बीच कुछ निराश्रितों ने भजन व गीत भी सुनाया जिसे सुन वहां मौजूद सभी लोग भावुक हो गए। कार्यक्रम में अमित सिंह टिंकू आदि मौजूद रहे।



Comments