चिलकहर (बलिया) ब्लॉक चिलकहर के ग्राम पंचायत गोपालपुर के निवासी शिक्षा क्षेत्र चिलकहर के प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय संवरा के पूर्व प्रधानाध्यापक मोहन लाल चौबे का आज निधन हो गया वह लगभग दो वर्ष पूर्व सेवा निवृत्त हुए थे एवं कुछ दिनों से कुछ अस्वस्थ चल रहे थे।
अन्त्येष्टि स्थल बलिया स्थित गंगा घाट पर उनके छोटे पुत्र डां पवन कुमार चौबे, पूर्व ग्राम प्रधान डां ब्रज भूषण चौबे, उतीर्ण पाण्डेय सपा नेता, अमरीष चौबे, प्रवीण कुमार चौबे, त्रिभुवन चौबे, सतीश तिवारी, नागेन्द्र चौबे, राम कवल वर्मा सहित पच्चासों लोग सामिल रहे। मुखाग्नि उनके बडे पुत्र जितेंद्र कुमार चौबे ने दिया। इसके साथ ही उनका नश्वर शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया।
addComments
Post a Comment