लखनऊ और पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के बीच चलायी जा रही एकात्मता एक्सप्रेस का परिचालन विस्तार, अब यह चलेगी गया जं. तक


हाजीपुर: 26.04.2023। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर लखनऊ और पं.दीन दयाल उपाध्याय जं. के मध्य परिचालित की जा रही 14262/14261 (वाया सुलतानपुर) एवं 14260/14259 (वाया प्रतापगढ़)  एकात्मता एक्सप्रेस का परिचालन विस्तार गया जं. तक करने का निर्णय लिया गया है।  यह परिचालन विस्तार लखनऊ से 27.04.2023 से तथा गया से 28.04.2023 से प्रभावी होगा। पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से गया जंक्शन तक विस्तारित मार्ग में एकात्मता एक्सप्रेस का भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन तथा अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर भी ठहराव प्रदान किया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है -

1. गाड़ी सं. 14262 लखनऊ-गया एकात्मता एक्सप्रेस (वाया सुलतानपुर)  - दिनांक 27.04.2023 से लखनऊ से खुलने वाली गाड़ी सं. 14262 लखनऊ-गया एकात्मता एक्सप्रेस लखनऊ से  23.55 बजे खुलकर अगले दिन 07.15 बजे पं.दीन दयाल उपाध्याय जं पहुंचेगी तथा यहां से यह  07.25 बजे खुलकर 08.07 बजे भभुआ रोड, 08.42 बजे सासाराम, 09.00 बजे डेहरी ऑन सोन,  09.18 बजे अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रूकते हुए 10.35 बजे गया जं. पहुंचेगी ।

2. गाड़ी सं. 14261 गया-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस (वाया सुलतानपुर)  - दिनांक 28.04.2023 से गाड़ी सं. 14261 गया-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस गया जं. से 19.00 बजे खुलकर 19.40 बजे अनुगह नारायण रोड स्टेशन, 19.58 बजे डेहरी ऑन सोन, 20.15 बजे सासाराम, 20.50 बजे भभुआ रोड रूकते हुए 22.40 बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. पहुंचेगी और वहां से 22.50 बजे खुलकर अगले दिन 05.05 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

3. गाड़ी सं. 14260 लखनऊ-गया एकात्मता एक्सप्रेस (वाया प्रतापगढ़) - दिनांक 29.04.2023 से लखनऊ से खुलने वाली गाड़ी सं. 14260 लखनऊ-गया एकात्मता एक्सप्रेस लखनऊ से  23.30 बजे खुलकर अगले दिन 06.45 बजे पं.दीन दयाल उपाध्याय जं पहुंचेगी तथा यहां से यह  06.55 बजे खुलकर 08.07 बजे भभुआ रोड, 08.42 बजे सासाराम, 09.00 बजे डेहरी ऑन सोन, 09.18 बजे अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रूकते हुए 10.35 बजे गया जं. पहुंचेगी।

4. गाड़ी सं. 14259 गया-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस (वाया प्रतापगढ़) - दिनांक 30.04.2023 से गाड़ी सं. 14259 गया-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस गया जं. से 19.00 बजे खुलकर 19.40 बजे अनुगह नारायण रोड स्टेशन, 19.58 बजे डेहरी ऑन सोन, 20.15 बजे सासाराम, 20.50 बजे भभुआ रोड रूकते हुए 22.40 बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. पहुंचेगी और वहां से 22.50 बजे खुलकर अगले दिन 05.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

लखनऊ और पं.दीन दयाल उपाध्याय जं. के मध्य 14262/61 एवं 14260/59 एकात्मता एक्सप्रेस का समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेगा।

एकात्मता एक्सप्रेस के गया जंक्शन तक विस्तार से मार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों व आसपास के क्षेत्र के लोगों को वाराणसी एवं लखनऊ आवागमन के लिए एक और सीधी त्वरित ट्रेन उपलब्ध हो जाएगी जिससे आमजन को लाभ होगा। साथ ही पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से गया की ओर जाने वाले यात्री भी लाभान्वित होंगे।

(वीरेन्द्र कुमार)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी।



Comments