थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 02 नफर शातिर चोर गिरफ्तार कब्जे से 03 अदद चोरी की मोटरसाईकिल बरामद


बलिया। पुलिस अधीक्षक श्री राज करन नय्यर जनपद बलिया के निर्देशन में अपराध के समूल उन्मूलन एवं अपराधियो पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान में आज दिनांक 02.04.2023 को उ0नि0 अजय कुमार त्रिपाठी मय फोर्स के देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन मे वैशाली तिराहा रेलवे स्टेशन के बाहर मौजूद थे कि मुखबीर खास ने सूचना दिया कि दो व्यक्ति चोरी की मोटर साइकिल के साथ कटहल नाला के पास खड़े है तथा किसी का इन्तजार कर रहे है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है इस सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा कटहल नाला के पास खड़े हुए 02 नफर व्यक्ति 1. जिशान खान पुत्र स्व0 जमाल खान निवासी भूराडीह थाना खेजुरी जनपद बलिया 2. मो0 इरशाद पुत्र मो0 इकलाख खान उर्फ लक्खू निवासी प्रेमचक उमरगंज थाना कोतवाली जनपद बलिया को हिरासत पुलिस लिया गया जिनके कब्जे से मोटर साइकिल ग्लैमर मो0सा0 UP60AC 9022 बरामद हुई मोटरसाइकिल के साथ पकड़े गये व्यक्तियो से पूछताछ किया गया तो बताए कि हम लोग जनपद व अन्य स्थानो से वाहन चोरी करके मोटरसाइकिल पर फर्जी नं0 प्लेट लगाकर उसका चेचिस नं. बदल कर फर्जी कागजात तैयार आस पास के जनपदो व बिहार प्रांत में बेच देते है। तथा थाना कोतवाली क्षेत्र में दिनांक 25.03.2023 को चोरी हुई गाड़ी के बारे में पूछताछ किया गया तो चोरी करने की बात को स्वीकारते हुए मो. इरशाद के घर के पास से 02 अदद अन्य मोटरसाइकिल बरामद हुई जिनको कब्जा पुलिस में लिया गया तथा दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है। 

*पंजीकृत अभियोग -*

 मु0अ0सं0 173/2023 धारा 411/420/467/468/471भादवि0 थाना कोतवाली जनपद बलिया 

*अनावरित अभियोग –* 

मु0अ0सं0-171/2023 में धारा 379 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया

*बरामदगी -*

03 अदद मोटरसाईकिल  

*अभियुक्तगण का नाम पता –*

1. जिशान खान पुत्र स्व0 जमाल खान नि0 भूराडीह थाना खेजुरी जनपद बलिया 

2. मो0 इरशाद पुत्र मो0 इकलाख खान उर्फ लक्खू निवासी प्रेमचक उमरगंज थाना कोतवाली जनपद बलिया

*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-मो0 इरशाद पुत्र मो0 इकलाख खान उर्फ लक्खू*

1. मु0अ0सं0 223/2022 धारा 411/413/414/419/420/467/468/471 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया 

2. मु0अ0सं0-222/2022 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया 

3. मु0अ0सं0-249/2020 धारा 41 सीआरपीसी व 411/413 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया 

*बरामदगी करने वाली टीम-*

1. उ0नि अजय कुमार त्रिपाठी थाना कोतवाली बलिया।

2. हे0का0 अनिल यादव थाना कोतवाली बलिया।

3. हे0कां0 मनोज यादव क्राइम टीम थाना थाना कोतवाली बलिया।

4. हे0कां0 गिरीश यादव क्राइम टीम थाना कोतवाली बलिया।

5. का0 शशि भूषण क्राइम टीम थाना कोतवाली बलिया।

6. कां0 अभय प्रताप क्राइम टीम थाना कोतवाली बलिया। 

*सोशल मीडिया सेल*

*बलिया पुलिस।*



Comments
Popular posts
बलिया : विभिन्न गंगा घाटों पर महिलाओं को वस्त्र बदलने के लिए मदद संस्थान ने लगवाया स्थाई टेंट
Image
बलिया : बदलते मौसम में स्वास्थ्य का रखें खास ख्याल, बरतें ये सावधानियां : डॉ0 संतोष कुमार सिंह
Image
पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा पुलिस लाइन में उपस्थित लोगों को यातायात नियमों के पालन हेतु दिलायी गयी शपथ
Image
बलिया के इस क्षेत्र में सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
Image
यूपी परिवहन विभाग ने 6000 से ज्यादा बस कंडक्टर के पदों पर निकाली भर्ती, बिना परीक्षा आवेदन हुए शुरु
Image