बलिया : कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान 01 अदद इण्डिगा कार से कुल 61 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद


बलिया। पुलिस अधीक्षक श्री राज करन नय्यर जनपद बलिया के निर्देशन में अन्तर जनपदीय मादक पदार्थों/अवैध शराब की तस्करी करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बलिया श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी  के सफल पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजेश कुमार तिवारी के कुशल नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम के उ0नि0 रमाशंकर मय फोर्स के साथ देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध वाहन संदिग्ध व्यक्ति में जनेश्वर मिश्र सेतु के दक्षिणी छोर पर मामूर थे कि उसी समय क्राइम टीम के हे0का0 गिरीश यादव, का0 शशिभूषण, का0 अभय प्रताप भी आ गये सभी लोग आपस में अवैध शराब तस्करी रोकने के सम्बन्ध में आपस में  बात चीत कर रहे थे कि मुखबिर खास सूचना मिली कि बलिया की तरफ से एक व्यक्ति एक सफेद रंग की इण्डिका कार में अवैध अग्रेजी शराब लेकर जनेश्वर मिश्र सेतु से बिहार जा रहा है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। मुखबीर की सूचना पर जनेश्वर मिश्र सेतु बैरियर पर सघन चेकिंग एक इण्डिका कार जो बैरियर से करीब 100 मीटर पहले ही हम पुलिस वालो को चेकिंग करते हुए देखकर गाड़ी को रोड के बाये तरफ खड़ा करके भाग गया मौके पर पंहुच कर इण्डिका कार की तलाशी की ली गई तो  इण्डिका कार के चारो गेट में छुपाकर अवैध अंग्रेजी अवैध शराब के पाउच रखा हुआ था। जिसे निकालकर गिनती की गयी तो कुल 340 पाउच प्रत्येक पाउच में 180 ML कुल 61 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई जिसपर OFFICER CHOICE  ORIGINAL WHISKY FOR SALE IN UTTAR PARDESH  ONLY अंकित था। बरामद माल को कब्जे पुलिस में लेकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।  

*पंजीकृत अभियोग –* 

मु0अ0सं0 174/23 धारा 420/467/468/471 भादवि व 60(1)/72 आबकारी अधिनियम थाना कोतवाली जनपद बलिया 

*बरामदगी –*

1. 340 पाउच 180 ML कुल 61 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब आफिसर च्वाइ

2.  एक अदद इण्डिगा कार बरामद।

*बरामदगी करने वाली  टीम-*

1. उ0नि रमाशंकर थाना कोतवाली बलिया। 

2. का0 राजबहादुर यादव थाना कोतवाली बलिया।

3. का0 अरुन यादव थाना थाना कोतवाली बलिया।

4. हे0कां0 गिरीश यादव क्राइम टीम थाना कोतवाली बलिया।

5. का0 शशि भूषण क्राइम टीम थाना कोतवाली बलिया।

6. कां0 अभय प्रताप क्राइम टीम थाना कोतवाली बलिया। 

*सोशल मीडिया सेल*

*बलिया पुलिस।*



Comments