वाराणसी 09 मार्च, 2023; मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय के निर्देश पर होली त्यौहार की समाप्ति के उपरांत वाराणसी मंडल के प्रमुख भीड़-भाड़ वाले स्टेशनों यथा बनारस, छपरा, बलिया, सीवान, देवरिया, आजमगढ़ एवं मऊ स्टेशनों पर पर्यवेक्षकों की डयूटी लगाई गई है। इन पर्यवेक्षकों में स्टेशन अधीक्षक, यातयात निरीक्षक, वाणिज्य निरीक्षक एवं रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक/इंचार्ज की 24 घण्टे निगरानी एवं प्रबंधन हेतु दो पालियों में तैनाती की गई है।
ज्ञातव्य हो कि होली त्यौहार की समाप्ति के उपरांत भीड़-भाड़ वाले स्टेशनों पर गाडियों के सुरक्षित, संरक्षित परिचालन एवं समय पालन के दृष्टिगत पर्यवेक्षकों की डयूटी निम्नवत लगायी जा रही है।
छपरा स्टेशन पर 10 मार्च से 14 मार्च, 2023 तक प्रातः 6 से 14 बजे तक स्टेशन अधीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक एवं वाणिज्य निरीक्षक/छपरा मॉनिटरिंग करेंगे। इसी क्रम में दोपहर 14 बजे से 22 बजे तक यातयात निरीक्षक, सीनियर सेक्शन इंजीनियर समाडि एवं वाणिज्य अधीक्षक/छपरा मानीटरिंग करेंगे।
बलिया स्टेशन पर 10 मार्च से 14 मार्च, 2023 तक प्रातः 6 से 14 बजे तक स्टेशन अधीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक एवं वाणिज्य निरीक्षक/बलिया मॉनिटरिंग करेंगे। इसी क्रम में दोपहर 14 बजे से 22 बजे तक यातयात निरीक्षक, सीनियर सेक्शन इंजीनियर समाडि एवं वाणिज्य अधीक्षक/बलिया मानीटरिंग करेंगे।
सीवान स्टेशन पर 10 मार्च से 14 मार्च, 2023 तक प्रातः 6 से 14 बजे तक स्टेशन अधीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक एवं वाणिज्य निरीक्षक/सीवान मॉनिटरिंग करेंगे। इसी क्रम में दोपहर 14 बजे से 22 बजे तक यातयात निरीक्षक, सीनियर सेक्शन इंजीनियर समाडि एवं वाणिज्य अधीक्षक /सीवान मानीटरिंग करेंगे।
देवरिया सदर स्टेशन पर 10 मार्च से 14 मार्च, 2023 तक प्रातः 6 से 14 बजे तक स्टेशन अधीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक एवं वाणिज्य निरीक्षक/देवरिया सदर मॉनिटरिंग करेंगे। इसी क्रम में दोपहर 14 बजे से 22 बजे तक यातयात निरीक्षक,सीनियर सेक्शन इंजीनियर समाडि एवं वाणिज्य अधीक्षक/भटनी मानीटरिंग करेंगे।
आजमगढ़ स्टेशन पर 10 मार्च से 14 मार्च, 2023 तक प्रातः 6 से 14 बजे तक स्टेशन अधीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक एवं वाणिज्य निरीक्षक/आजमगढ़ मॉनिटरिंग करेंगे। इसी क्रम में दोपहर 14 बजे से 22 बजे तक यातयात निरीक्षक, सीनियर सेक्शन इंजीनियर समाडि एवं वाणिज्य अधीक्षक/आजमगढ़ मानीटरिंग करेंगे।
मऊ स्टेशन पर 10 मार्च से 14 मार्च, 2023 तक प्रातः 6 से 14 बजे तक स्टेशन अधीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक एवं वाणिज्य निरीक्षक/मऊ मॉनिटरिंग करेंगे। इसी क्रम में दोपहर 14 बजे से 22 बजे तक यातयात निरीक्षक, सीनियर सेक्शन इंजीनियर समाडि एवं वाणिज्य अधीक्षक/मऊ मानीटरिंग करेंगे।
*अशोक कुमार*
जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी।
0 Comments