वाराणसी 21 मार्च, 2023; मंडल महिला कल्याण संगठन वाराणसी द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में लहरतारा स्थित पूर्वोत्तर रेलवे अधिकारी क्लब में सम्पन्न "ऑन स्पॉट ड्राइंग पेंटिंग एवं निबन्ध प्रतियोगिता" के विजेताओं का पुरस्कार वितरण आज 21 मार्च, 2023 को मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन श्रीमती सुजाता पाण्डेय एवं मंडल रेल प्रबंधक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर मंडल महिला कल्याण संगठन की उपाध्यक्षा श्रीमती बशु श्रीवास्तव, श्रीमती अंजना अग्निहोत्री, श्रीमती अपर्णा यादव, कोषाध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह एवं कार्यकारिणी की सदस्याओं में श्रीमती प्रीति केशरवानी, श्रीमती ऋतिका सिंह, श्रीमती सरिता केशरवानी समेत प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी एवं उनके परिजन उपस्थित थे।
इस पुरस्कार समारोह में मुख्यालय स्तर पर भी वाराणसी मंडल के प्रतिभागियों को 6 पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। जबकि मंडल स्तर पर तीनों ग्रुपों (6-9,9-12,12-15 आयु संवर्ग) में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 18 बच्चों एवं प्रोत्साहन पुरस्कार 12 बच्चों को अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन श्रीमती सुजाता पाण्डेय एवं मंडल रेल प्रबंधक द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन श्रीमती सुजाता पाण्डेय ने सभी प्रतिभागियों के प्रति असीम स्नेह दर्शाते हुए, उन्हें अपनी कला के अभ्यास में निरंतर लगे रहने का आवाहन किया। आशा है कि अन्य रेल कर्मियों के बच्चे भी इससे प्रेरित होकर कला-कौशल के क्षेत्र में और उत्कृष्ट कार्य करेंगे। मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने प्रतिभाशाली कलाकारों को उनकी प्रतिभा के लिए सराहा और उन्हें अपने लक्ष्य के प्रति सजग और तत्पर रहने का प्रोत्साहन दिया।
कार्यक्रम का संचालन मुख्य हित निरीक्षक श्री राहुल भट्ट ने एवं धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन श्रीमती सुजाता पाण्डेय ने किया।
*अशोक कुमार*
जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी।
0 Comments