बलिया : छात्र-छात्राओं ने किया कुलपति का घेराव


संवाददाता - कृष्णकांत पांडेय 

बलिया। आज दिनांक 21/03/23 को जनपद के विभिन्न कालेजों से सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने मिलकर विश्वविद्यालय के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया, जिसमें छात्रों द्वारा कुलपति का घेराव किया गया जिसमें छात्रों द्वारा अपनी प्रमुख मांगों जैसे लगातार सभी छात्रों को किसी विषय में फेल कर देना, बैक एग्जाम के उपरांत भी छात्रों के रिजल्ट में सुधार ना होना परीक्षा की तिथि आने के बाद भी छात्रों का प्रवेश पत्र ना आना। इसमें टीडी कॉलेज के छात्र संघ महामंत्री अमित सिंह 'छोटू' ने बताया कि लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों को प्रताड़ित किया जाता है, विश्वविद्यालय आने से बलिया में छात्रों में हर्ष की जगह हताशा की भावना उत्पन्न हो रही। वहीं कुंवर सिंह कॉलेज के पूर्व महामंत्री प्रशांत पांडे 'रिंशु' ने बताया कि विश्वविद्यालय एवम कुलपति के प्रति छात्रों की विश्वसनीयता समाप्त हो रही है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभिनव सिंह 'चंचल', सौरभ सहयोगी, हिमांशु सिंह, अनीश किशन, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, अमर कुमार, हेमंत, मौरिश, आदि लोग मौजूद रहे। जिसके कार्यक्रम का संचालन अनुराग पटेल 'छोटू' के नेतृत्व में किया गया।



Post a Comment

0 Comments