हाजीपुर: 10.03.2023। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में रुपये 1177 करोड़ की लागत से 117 किमी. लंबे भटनी-औंड़िहार दोहरीकरण कार्य प्रगति पर है । इसी क्रम में औंड़िहार-भटनी रेल खंड पर स्थित इंदारा-किड़िहरापुर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य एवं इंदारा स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग कार्य हेतु 11 से 25 मार्च, 2023 तक प्री-नॉन इंटरलॉक एवं 26 से 30 मार्च, 2023 तक नॉन इंटरलॉक कार्य तथा 30 मार्च, 2023 को रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण किया जाना है।
यार्ड रिमाडलिंग एवं विद्युतीकृत लाइन के साथ दोहरीकरण के पश्चात मऊ-इंदारा खंड की लाइन क्षमता बढ़ जायेगी तथा इंदारा-भटनी खंड की लाइन क्षमता भी बढ़ जायेगी। जिससे शेष खंड के दोहरीकरण के लिये पर्याप्त ब्लॉक उपलब्ध होगा तथा गाड़ियों का संचालन निर्बाध रूप से कराया जा सकेगा। इसके साथ ही दोहरीघाट से कनेक्शन का भी प्रावधान रखा जाएगा। इसके साथ ही विद्युतीकृत ट्रैक्शन पर गाड़ियों को तीव्र गति मिलने एवं दोहरीकरण के पश्चात क्रासिंग समय में बचत होगी जिससे परिचालन समय में बचत होगी।
उपरोक्त एनआई कार्य के कारण इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है -
रद्द की गयी ट्रेन - 12538/12537 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस 29 मार्च, 2023 को रद्द रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें -
1. अमृतसर से 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26 एवं 29 मार्च, 2023 को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-शाहगंज-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
2. जयनगर से 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26 एवं 28 मार्च, 2023 को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग छपरा-शाहगंज-बाराबंकी-लखनऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी।
3. दरभंगा से 13, 20 एवं 27 मार्च, 2023 को चलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया-इंदारा-मऊ-शाहगंज-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलायी जायेगी।
4. गोरखपुर से 15, 18, 22, 25 एवं 29 मार्च, 2023 को चलने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग भटनी-मऊ-इंदारा-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भटनी-सीवान-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
5. कोलकाता से 26 एवं 29 मार्च, 2023 को चलने वाली 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-फेफना-मऊ-भटनी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-सीवान-भटनी के रास्ते चलायी जायेगी।
6. अजमेर से 14, 16, 20, 21, 23, 27 एवं 28 मार्च, 2023 को चलने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग अयोध्या कैंट-शाहगंज-मऊ-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अयोध्या कैंट -मनकापुर-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
7. दरभंगा से 22, 25, 27 एवं 29 मार्च, 2023 को चलने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग फेफना-इंदारा-मऊ-शाहगंज के स्थान परिवर्तित मार्ग गाजीपुर सिटी-औंड़िहार-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलायी जायेगी।
8. अहमदाबाद से 22, 24 एवं 26 मार्च, 2023 को चलने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग शाहगंज-मऊ-इंदारा-फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जौनपुर-औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
9. आनन्द विहार टर्मिनस से 21 से 29 मार्च, 2023 तक चलने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औंड़िहार-मऊ-भटनी- सीवान-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
10. सीतामढ़ी से 22 से 30 मार्च, 2023 तक चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-सीवान-भटनी-मऊ-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।
11. अमृतसर से 25 मार्च, 2023 को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग शाहगंज-मऊ-इंदारा-फेफना-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जौनपुर-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
पुनर्निधारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें -
1. गोरखपुर से 11, 15, 18, 22, 25 एवं 29 मार्च, 2023 को चलने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस गोरखपुर से 120 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी।
2. सीतामढ़ी से 11 से 21 मार्च, 2023 तक चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस सीतामढ़ी से 120 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी।
नियंत्रति कर चलायी जाने वाली ट्रेनें -
1. दरभंगा से 11, 13, 15 एवं 18 मार्च, 2023 को चलने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेलवे पर एवं मार्ग में 60-60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
2. अमृतसर से 11, 13, 15, 18, 20, 22 एवं 27 मार्च, 2023 को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 70 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
3. अजमेर से 13 मार्च, 2023 को चलने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
4. शालीमार से 14 एवं 21 मार्च, 2023 को चलने वाली 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें -
1. कोलकाता से 13, 20 एवं 27 मार्च, 2023 को चलने वाली 13137 कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस आजमगढ़ के स्थान पर छपरा में यात्रा समाप्त करेगी।
2. आजमगढ़ से 14, 21 एवं 28 मार्च, 2023 को चलने वाली 13138 आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस आजमगढ़ के स्थान पर छपरा से चलायी जायेगी।
(वीरेन्द्र कुमार)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।
0 Comments