नेहा खान को मिला यूपी बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट अवार्ड

 


संवाददाता-कृष्णकांत पांडेय 

बलिया। एक बार फिर नेहा खान सुर्खियों में है। इस बार उन्हें यूपी बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट अवार्ड मिला है। बाम्बे से अवार्ड लेकर बलिया पहुंची नेहा खान का जोरदार स्वागत किया गया और उनके कार्यों की जमकर प्रशंसा की गई। मुंबई में 28 फरवरी को आयोजित सम्मान समारोह में पूरे उप्र से नेहा खान को बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट अवार्ड दिया गया, जबकि इसके पूर्व उनको कई अवार्ड प्राप्त हो चुका है।

मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में पूरे भारत से जुड़े आर्टिस्टों का जमावड़ा था। यहां सभी आर्टिस्टों को अवार्ड मिला, वहीं जैसे ही नेहा खान का नाम दर्शकों के बीच आया, तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हाल गूंज उठा। नेहा खान ने विशेष बातचीत में कहा कि इसका पूरा श्रेय ऊपर वाले को जाता है। उनके प्रयास से मै इस मुकाम पर पहुंची हूं। उन्होंने कहा कि इसके लिए छोटी बहन शाहिस्ता एवं पति सारिक अहमद का विशेष सहयोग रहा है।



Post a Comment

0 Comments