मंडल रेल प्रबंधक, लखनऊ श्री आदित्य कुमार ने आज ’’अमृत भारत स्टेशन योजना’’ के अंतर्गत निम्न स्टेशनों का किया निरीक्षण


लखनऊ 11 मार्च 2023। स्टेशनों के उन्नयन तथा उत्तरोत्तर विकास हेतु पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री आदित्य कुमार ने आज मुख्य परियोजना प्रबंधक/गतिशक्ति श्री राघवेंद्र कुमार एवं शाखा अधिकारियों की उपस्थिति में ’’अमृत भारत स्टेशन योजना’’ के अंतर्गत ऐशबाग, लखनऊ सिटी, डालीगंज एवं बादशाहनगर स्टेशनों के विकास तथा यात्री सुविधाओं के उन्नयन के परिप्रेक्ष्य में निरीक्षण किया। 


निरीक्षण के आरंभ में मंडल रेल प्रबंधक ने ऐशबाग स्टेशन, लखनऊ सिटी, डालीगंज एवं बादशाहनगर स्टेशनों पर सेकंड एंट्री, सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन प्लेटफॉर्म, फुटओवर ब्रिज, सरफेसिंग एरिया, प्रसाधन व्यवस्था एवं स्टेशनों पर प्रदान की जाने वाली अन्य यात्री सुविधाओं का जायजा लिया।   


निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को उक्त स्टेशनों के विकास कार्यों से संबंधित वर्क प्लान को शीघ्र बनाए जाने का निर्देश दिया। लखनऊ मंडल के 18 रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अपग्रेड कर उनका नवीनीकरण किया जाएगा।


लखनऊ मंडल में पहले चरण में, बस्ती खलीलाबाद, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, मगहर, तुलसीपुर, बलरामपुर, लखीमपुर, बढ़नी, स्वामीनारायण छपिया, रामघाट हाल्ट, बहराइच, गोला गोकर्णनाथ, मैलानी, ऐशबाग, लखनऊ सिटी, बादशाह नगर एवं डालीगंज स्टेशनों को अपग्रेड किया जाएगा।


निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/।।।, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर, उप मुख्य इंजीनियर/गतिशक्ति, मंडल वित्त प्रबंधक, मंडल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।  

जनसंपर्क अधिकारी 

पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ।



Comments