बलिया : समस्त नगर पालिका परिषदों/नगर पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों का समय-सारणी जारी



बलिया। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार ने बताया है कि जनपद के समस्त नगर पालिका परिषदों/नगर पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों का समय-सारणी जारी किया गया है। जिसमें ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 10 मार्च को, ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण तथा दावें एवं आपत्तियाँ प्राप्त करना 11 मार्च से 17 मार्च तक, दावे और आपत्तियों का निस्तारण 18 मार्च से 22 मार्च तक, दावे और आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त पूरक सूचियों की पाण्डुलिपियों की तैयारी तथा उन्हें पूरक सूची-1 में समाहित करना 23 मार्च से 31 मार्च तक एवं अन्तिम रूप से तैयार निर्वाचक नामवलियों की जनसामान्य के लिए प्रकाशन 01 अप्रैल तक निर्धारित किया गया है। 



Post a Comment

0 Comments