बलिया : एपेक्स स्कूल में मनाया गया शहीद दिवस, याद किए गए भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव


संवाददाता - कृष्णकांत पांडेय 

बलिया। जिले के बभनौली ग्राम स्थित एपेक्स स्कूल में आज 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया गया और भारत माता की आजादी के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सरदार भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सरदार भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव जैसे महान क्रांतिकारियों को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। 


इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक जयशंकर सिंह जी ने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने देश को आजाद कराने में उनके योगदान को विस्तार पूर्वक बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतिमा उपाध्याय जी ने बताया कि शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके आदर्शों पर चलकर अपने देश को एकता के सूत्र में बांधकर उन्नति की राह पर आगे लेकर जाएंगे और यह तभी संभव है जब हम सभी जात-पात तथा भेदभाव को मिटाकर राष्ट्र के लिए एक होंगे और तभी हमारे शहीदों के सपनों के भारत का निर्माण होगा। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने तथा छात्र छात्राओं ने भारत के अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित किया। 


कार्यक्रम को सफल बनाने में शशि मोहन पांडे, अर्जुन द्विवेदी, शंभू नाथ यादव, कविता पांडे, रुचि पांडे, जितेंद्र तिवारी, अनीता यादव, रिशिका सिंह, प्रीति शर्मा, नमो नारायण पांडे, शुभम यादव, सत्यनारायण यादव, मनीष कुमार, धर्मेंद्र चौहान और स्वामीनाथ यादव सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का संयोजन विद्यालय के उपप्रधानाचार्य श्री नरेंद्र प्रताप सिंह एवं संचालन रवि प्रकाश पांडेय ने किया।



Comments