1. महा नवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा करें और पूजा में दुर्गा सप्तदशी का पाठ करें. इससे सभी मनोकामनाएं पूरी होती है और माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
2. नवमी तिथि को दुर्गा रक्षा स्त्रोत का पाठ करने से भी माता रानी प्रसन्न होती है. इस उपाय को करने से आर्थिक तंगी दूर हो जाएगी.
3. चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि के दिन पीले रंग का आसन बिछाकर उत्तर दिशा की मुख करके बैठ जाएं. फिर मां दुर्गा के पास 9 दीप जलाएं और लाल रंग के चावल की ढेरी बनाकर श्रीयंत्र स्थापित करें. अब लक्ष्मी मंत्र का जाप कर पूजा-पाठ करें. इसके बाद इस श्रीयंत्र को अपने पूजाघर के मंदिर में रखें. इससे भी धनलाभ होता है.
4. नवमी तिथि पर मां को गुड़ का भोग लगाने से भी देवी का आशीर्वाद मिलता है. आप इसके साथ ही नवमी के दिन माता रानी को काले उबले चने, खीर आदि का भोग लगा सकते हैं.
5. नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना की जाती है और कलश के नीचे चावल रखे जाते हैं. नवरात्रि संपन्न होने के बाद आप इन चावलों को जल में विसर्जित कर दें. ऐसा करने से नवरात्रि में किए नौ दिनों के पूजा-पाठ और व्रत का संपूर्ण फल मिलता है.
6. घर पर सुख-समृद्धि और संपन्नता के लिए नवमी तिथि के दिन मां को एक पान के पत्ते में पीली कौड़ी, सुपारी और एक रुपये का सिक्का चढ़ाएं. इसके बाद इसे लाल रंग के कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख दें.
साभार - एबीपी न्यूज
addComments
Post a Comment