वाराणसी 30 मार्च, 2023; रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं के उन्नयन एवं परिचालन सुगमता हेतु मूलभूत ढाँचे में विस्तार के क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के औड़िहार-भटनी रेल खण्ड पर इन्दारा- कीड़िहरापुर (14.6 किमी ) रेल खण्ड के विद्युतीकृत लाइन के साथ दोहरीकरण की ओपनिंग हेतु मोहम्मद लतीफ खान रेल संरक्षा आयुक्त उत्तर पूर्वी सर्किल द्वारा 30 मार्च, 2023 को संरक्षा निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उनके साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकाारी (निर्माण) श्री एस सी श्रीवास्तव, मंडल रेल प्रबंधक (वाराणसी) श्री रामाश्रय पाण्डेय, रेल विकास निगम लिमिटेड के मुख्य परियोजना प्रबंधक श्री वी के शुक्ला, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री राहुल श्रीवास्तव समेत वाराणसी मंडल एवं RVNL के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
रेल संरक्षा आयुक्त मो लतीफ खान सड़क मार्ग से सबसे पहले कीड़िहरापुर स्टेशन पहुँचे और कीड़िहरापुर रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने कीड़िहरापुर स्टेशन पर वी डी यू नियंत्रण पैनल, इंटिग्रेटेड पावर सप्लाई रूम,रिले रूम एवं उसमें स्थापित डाटालॉगर एवं रिले रूम की संरक्षा से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं की जाँच की। तदुपरांत उन्होंने स्टेशन से जुड़े समपार फाटकों एवं केबिन की स्टेशन पैनल से संपर्क माध्यम एवं कम्युनिकेशन की भी जाँच की। रेल संरक्षा आयुक्त ने कीड़िहरापुर स्टेशन के संरक्षा निरीक्षण के अंतर्गत किमी सं-47/110 पर पॉइंट एण्ड क्रासिंग पॉइंट सं- 101A का गेज परीक्षण करते हुए किमी सं-47/190 पर स्थित स्विच एक्सटेंशन जॉइंट का परिक्षण किया इसके साथ ही उन्होंने स्विच रेल पर क्रास लेवल की जाँच की।
अपने निरीक्षण के क्रम में रेल संरक्षा आयुक्त कीड़िहरापुर स्टेशन से मोटर ट्राली से कीड़िहरापुर-इन्दारा ब्लॉक खण्ड का निरीक्षण करते हुए समपार फाटक सं-27C पर पहुँचे और दोहरीकरण के मानकों के अनुरूप निरीक्षण किया, संरक्षा उपकरणों की जाँच की एवं गेटमैन वकील कुमार से संरक्षा प्रश्न पूछकर उसके संरक्षा ज्ञान से संतुष्ट हुए। इसके बाद वे इस ब्लॉक सेक्शन में किमी सं-53/100 पर पड़ने वाले मेजर ब्रिज संख्या-59 पर नवनिर्मित दूसरे ब्रिज के फाउंडेशन, सपोर्ट एवं गर्डर फिटिंग्स का गहन निरीक्षण किया और ब्रिज को जंकरोधी पेंटिंग कराने एवं ब्रिज के क्रमिक अनुरक्षण के लिए निचे उतरने हेतु सीमेंटेड अप्रोच बनाने का निर्देश दिया । इसके उपरांत रेल संरक्षा आयुक्त किमी सं-54/4 पर स्थित माईनर ब्रिज सं-60 पर पहुँचे और दोहरीकरण के अंतर्गत निर्मित दूसरे पुल के फाउंडेशन, अप्रोच एवं फिटिंग्स का निरीक्षण किया साथ ही संतुलन की जाँच की।
इसके पश्चात रेल संरक्षा आयुक्त उक्त रेल खण्ड पर दोहरीकरण के मानकों के अनुरूप किये गये परिवर्तनों का संरक्षा निरीक्षण करते हुए इंदारा स्टेशन पहुँचे और इंदारा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और दोहरीकृत रेल खण्ड के मानक के अनुरूप यार्ड प्लान, प्लेटफार्म क्लियरेंस, पैदल उपरिगामी पुल का क्लियरेंस,पावर सब स्टेशन, स्टेशन वर्किंग रूल, ट्रैक्शन लाइन तथा उसके फीडर से आइसोलेशन आदि की संरक्षा परखी और विद्युतीकृत रेल खण्ड के दोहरीकरण के मुताबिक विकसित सभी कार्य मानक के अनुरूप पाया।
भटनी से औंड़िहार रेल खंड 117 किमी. के दोहरीकरण हेतु रू0 1177 करोड़ स्वीकृत है, जिसके अन्तर्गत 12 वृहद पुल तथा 108 छोटे पुलों सहित अन्य यात्री सुविधाओं का प्रावधान किया जा रहा है।
*समाचार जारी किये जाने तक स्पीड ट्रायल सम्पन्न नहीं हुआ था, स्पीड ट्रायल सम्पन्न होने पर सूचना दी जाएगी।*
*अशोक कुमार*
जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी।
0 Comments