वाराणसी मंडल : रेल ई टिकटों के अवैध कारोबार के जुर्म में एक गिरफ्तार



वाराणसी 19 मार्च, 2023; रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। 

इसी क्रम में दिनांक 17 मार्च 2023 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा जंक्शन के उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, सहायक उप निरीक्षक विजय रंजन मिश्रा, कांस्टेबल विजय प्रताप सिंह, विनोद कुमार, बबलू कुमार यादव, एवं सी आइ बी छपरा जंक्शन उप निरीक्षक संजय कुमार राय, हेड कांस्टेबल रवि प्रकाश शुक्ल द्वारा धरान बाजार/छपरा स्थित सुमीर टेलीकॉम नामक  दुकान के संचालक सुमीर कुमार साह पुत्र श्री अनिल साह, निवासी-नैनी, थाना-मुफ्फसिल छपरा, जिला- छपरा, उम्र- 29 वर्ष वर्त्तमान पता- सर्विसरया, थाना-जलालपुर, जिला- छपरा को रेल ई टिकटों के अवैध कारोबार के जुर्म में हिरासत में लिया गया। इनके अपराध का तरीका यह था कि फर्जी ढंग से विभिन्न व्यग्तिगत आई डी से आई आर सी टी सी के माध्यम से रेल ई टिकट बनाकर जरूरतमंद ग्राहकों को वास्तविक किराए से दो सौ रूपये से तीन सौ रुपए प्रति व्यक्ति अतिरिक्त लेकर बेचना था। 

बरामद रेल आरक्षित टिकटों में यात्रा योग्य कुल 34 टिकट कीमत - 66805 रुपये (सामान्य ई टिकट- 12 अदद कीमत-17431/- रुपया व तत्काल टिकट - 22 अदद कीमत- 49374/- रुपया), यात्रा समाप्त कुल 24 टिकट कीमत - 39485 रुपये (सामान्य ई टिकट- 05 कीमत- 1613/- रुपया, तत्काल ई टिकट 19 कीमत - 37872) कुल 58 अदद कीमत ₹ 106290/अपराध में प्रयुक्त उपकरण व बरामद कैश- 02 लैपटॉप, 01 प्रिंटर, 04 मोबाईल, नगद 1630/- रुपया अपराध का पंजीकरण गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरूद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा जंक्शन पर मु.अ.स. 185/23 U/S-143 RA दिनाँक-17.03.23 S/V- सुमीर कुमार पंजीकृत किया गया तथा पूर्व में पंजीकृत मु.अ. संख्या-112/23 u/s 143 RA s/v आदर्श कुमार उर्फ चंदन तिवारी आदि दिनांक- 15.02.23 में संलिप्त पाकर शामिल किया गया।

मामले की जांच उप निरीक्षक छपरा प्रमोद कुमार द्वारा की जाएगी।

 *अशोक कुमार*

जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी।



Post a Comment

0 Comments