बलिया : सीओ ट्रैफिक मो0 फहीम ने अभियान चलाकर किया सैकड़ो वाहनों का चालान


बलिया। उत्तर प्रदेश शासन के मंशा के अनुरूप पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देश के क्रम में सीओ ट्रैफिक मोहम्मद फहीम ने लगातार यातायात नियमों का पालन कराने के लिए अपने मातहतों के साथ क्षेत्र में निकलकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं। 

इस दौरान बहुतेक संख्या में बिना हेलमेट के बाइक चला रहे लोगो को चालान किया गया साथ ही सभी लोगो को हिदायत दी गई की बिना हेलमेट गाड़ी न चलाए। अभियान के दौरान अब तक 191 वाहनों का चालान किया गया जिसमे 1 ड्रंक एण्ड ड्राइव में, 5 स्वनिर्मित साइलेंसर में, 1 वीआईपी ब्लैक फिल्म, एक प्राइवेट हूटर लगाए हुए गाड़ी का चालान किया गया। मोहम्मद फहीम ने लोगो से अपील किया की वाहन चलाते समय यातायात से जुड़ी जरूरी कागजातों को लेकर वाहन चलाए। शहरी क्षेत्रों में निर्धारित गति के अंतर्गत ही वाहन चलाए, साथ ही बाजार क्षेत्र एवं चट्टी चौराहों से गुजरते हुए ध्वनि का प्रयोग करे। चार चक्का वाहन चालक व्यक्ति सीट बेल्ट का प्रयोग करे ताकि आप और अन्य लोग भी सुरक्षित रहे। सीओ ने बताया की यह अभियान लगातार जारी रहेगा।



Post a Comment

0 Comments