वाराणसी मंडल : रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने को निरन्तर प्रयासरत


वाराणसी, 14 फरवरी, 2023: रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। 

इसी क्रम में 11 फरवरी, 2023 को रेलवे सुरक्षा बल, भटनी द्वारा भाटपाररानी रेलवे स्टेशन के निकट समपार के पास आ रही गाड़ी सं. 13019 के सामने आत्महत्या के इरादे से लाइन में खड़े 16 वर्षीय एक युवक को ट्रैक से हटाकर उसकी जान बचायी गयी एवं पूछताछ कर युवक को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। 09 फरवरी, 2023 को रेल मदद एवं मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, बनारस द्वारा गाड़ी सं. 11071 के द्वितीय श्रेणी कोच से परिजनों से बिछड़ कर आ रहे 85 वर्षीय वृद्ध को सुरक्षित बनारस स्टेशन पर उतारा गया, जिन्हें पूछताछ कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। 12 फरवरी, 2023 को रेलवे सुरक्षा बल, बनारस द्वारा प्लेटफार्म संख्या-1 पर खड़ी गाड़ी सं. 11072 से रोती हुई 19 वर्ष की एक लड़की को उतार कर बनारस पोस्ट पर लाया गया, जहां से पूछताछ कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया।

इसी क्रम में 12 फरवरी, 2023 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी की सूचना पर गाड़ी सं. 12554 के रेलवे सुरक्षा बल स्कोर्ट पार्टी द्वारा गाड़ी से एक महिला यात्री का छूटा हुआ एक बैग बरामद कर सीवान पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे महिला यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया। 

*अशोक कुमार*

जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी।



Post a Comment

0 Comments