संरक्षा आयुक्त (रेलवे) ने किया नव आमान परिवर्तित झंझारपुर-महरैल रेलखंड का निरीक्षण



हाजीपुर: 22.02.2023। श्री सुवोमोय मित्रा, संरक्षा आयुक्त (रेलवे), पूर्वी सर्किल, कोलकाता द्वारा आज 22.02.2023 को समस्तीपुर मंडल के झंझारपुर-लौकहा बाजार आमान परिवर्तन परियोजना के अंतर्गत नव-आमान परिवर्तित 7.6 किमी लंबे झंझारपुर-महरैल रेलखंड का निरीक्षण किया गया। साथ ही संरक्षा आयुक्त (रेलवे) द्वारा विषेष ट्रेन से सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल भी किया गया। 

(वीरेन्द्र कुमार) 

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।



Post a Comment

0 Comments