इज्जतनगर मंडल : अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता के पांचवें दिन वाणिज्य व सिग्नल ने जीते मैच


बरेली 22 फरवरी, 2023: पूर्वोत्तर रेलवे क्रीडा संघ, इज्जतनगर के तत्वाधान में 18 से 26 फरवरी 2023 तक रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम रोड नम्बर 4 इज़्ज़तनगर में आयोजित अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता 2023 के अंतर्गत क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दो मैच खेले गये। पहला मैच वाणिज्य विभाग व सवारी एवं माल डिब्बा  विभाग के मध्य खेला गया।जिसमें वाणिज्य विभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 194 रनों का लक्ष्य रखा।जिसमें शिवम ने 63,बृजेश सागर ने 37 व कप्तान रोहित गुप्ता ने 34 रनों का योगदान दिया। सवारी एवं माल डिब्बा विभाग की ओर से सौरभ ने 2 विकेट लिए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी सवारियो माल डिब्बा विभाग की टीम ने 19.5 ओवर में 120 रन पर आल आउट हो गयी।और यह मैच वाणिज्य की टीम 73 रन से विजयी हुई। सवारी एवं माल डिब्बा विभाग की ओर से राहुल सैनी ने 27 रन बनाये ।वाणिज्य की ओर से अंकुर ने 3, शिवम, नीरज व अमृतेश ने 2-2 विकेट लिए।

दूसरा मैच सिग्नल व कार्मिक विभाग के मध्य खेला गया।जिसमें सिग्नल ने पहले खेलते हुए अजय कश्यप ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 74 रन व विक्रम के 28 रनों की मदद से 174 रनों का लक्ष्य रखा।कार्मिक विभाग की ओर से प्रीतम,गौरव,विवेक व गोविंद ने क्रमशः 1-1 विकेट लिया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी कार्मिक विभाग की टीम 17.5 ओवर में 137 रन पर आल आउट हो गयी और यह मैच सिग्नल  ने 36 रनों से जीत लिया।जिसमें विवेक ने 38 रनों का योगदान दिया।।सिग्नल की ओर से मनोज श्याम बाबू ने 3,विवेक व एच पी शर्मा ने 2-2 विकेट लिये।

इसके अलावा अन्य अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता में टेबल टेनिस का (एकल) सेमीफाइनल मुकाबले में लोको शेड के विनय ने कारखाने के अनुपम को 11-6,11-5,व 11-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में आरपीएफ के सौरव ने दीपक वोहरा को 11-7,11-8,व 11-5 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

टेबल टेनिस के एकल फाइनल मुकाबले में लोको शेड के विनय खरे ने आरपीएफ के सौरभ को 11-4,11-7 व 11-5 से हराकर जीत हासिल की।

टेबल टेनिस (डबल) प्रतियोगिता में विनय खरे व सुजित भट्टाचार्या ने हिमांशु व अनुपम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया तथा फाइनल टेबल टेनिस डबल मुकाबले में विनय खरे व सुजीत की जोड़ी ने सौरभ व नीरज की जोड़ी को 11- 7,11-5 व 11-6 से सीधे सेटों में हराकर जीत हासिल की।

इस अवसर पर इज़्ज़तनगर मंडल के अधिकारी रोहित गुप्ता, राजकुमार, प्रमोद कुमार भारती, नरमू के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी, माजिद हसन खान, पुष्पेंद्र सिंह, इकरार खान, पंकज कुमार, बलवंत सिंह, अर्जुन कश्यप, बृजेश सागर, योगेश राठी, नितिन कुमार, आरिफ हुसैन, शिव राठी, रोहित कुमार, मोहम्मद कमर, जसपाल भदौरिया व अजय कश्यप आदि मौजूद रहे।



Comments