अंतर विभागीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन डीजल शेड, परिचालन, इलेक्ट्रिकल व कारखाना ने जीते मैच


बरेली 19 फरवरी, 2023: पूर्वोत्तर रेलवे क्रीडा संघ, इज्जतनगर के तत्वाधान में 18 से 26 फरवरी 2023 तक रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम रोड नम्बर 4 इज़्ज़तनगर में आयोजित अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता 2023 के अंतर्गत क्रिकेट प्रतियोगिता में आज चार मैच खेले गये। पहला मैच लेखा विभाग व डीजल शेड के मध्य खेला गया।जिसमें डीजल शेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 177 रनों का लक्ष्य रखा। जिसमें सुमित ने 86, प्रदीप ने 39 रनों का योगदान दिया। लेखा विभाग की ओर से रमेश व विनोद ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लेखा विभाग की टीम मात्र 19.3 ओवर में 118 रनों पर आल आउट हो गयी। विनोद ने 23 व बब्लू मीणा ने 32 रन बनाये। डीजल शेड की तरफ से नितिन व सुमित ने 2-2 विकेट लिए।इस तरह डीजल शेड ने यह मैच 58 रनों से जीत लिया।

दूसरा मैच परिचालन व स्टोर डिपो के मध्य खेला गया। जिसमें स्टोर डिपो ने पहले खेलते हुए राम भरोसे के 23 रन, रघुनाथ के 22 रन की मदद से 124 रनों का लक्ष्य रखा। परिचालन की ओर से फ़िरोज़ ने 3 एवं बसंत व अमित ने 2-2 विकेट लिये।लक्ष्य का पीछा करने उतरी परिचालन की टीम ने 124 रनों का लक्ष्य 19.1 ओवरों में प्राप्त कर जीत दर्ज की।vजिसमें गौरव ने 25 व बसंत ने 34 रनों का योगदान दिया। स्टोर की ओर से रघुनाथ ने 3 व अमर सिंह ने 2 विकेट लिये।

तीसरा मैच इलेक्ट्रिकल व ऑपरेशन्स के मध्य खेला गया। जिसमें ऑपरेशंस ने पहले खेलते हुए वीर सिंह के 30 रन, तेजेन्द्र के 22 रन की मदद से 123 रनों का लक्ष्य रखा। इलेक्ट्रिकल की ओर से शिखर दयाल की शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट व कृष्णमोहन ने 2 विकेट एवं महेश गुप्ता व आकाश ने 1-1 विकेट लिया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी इलेक्ट्रिकल की ओर से आरिफ हुसैन के 31 रन व कृष्णमोहन के 35 रन की लम्बी साझेदारी तथा शिखर दयाल के 25 रन की मदद से इलेक्ट्रिकल ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया।  ऑपरेशंस की ओर से छवि लाल व शिवशंकर  ने 1-1 विकेट लिया।

चौथा मैच वर्कशॉप व कैरिज एंड बैगन  के मध्य खेला गया। जिसमें वर्कशॉप ने पहले खेलते हुए प्रियांक  के 46 रन, वैभव शुक्ला के 31 रन व विक्की के 28 रन की मदद से 179 रनों का लक्ष्य रखा। कैरिज एंड बैगन की ओर से कृष्णा मीणा ने 3 एवं कप्तान शैलेश सिंह ने 2 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरिज एंड बैगन की टीम मात्र 89 रनों पर आल आउट हो गयी। और कारखाना ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया। जिसमें विद्यासागर  ने 17 व श्यामल सरकार 16 रन बनाये। वर्कशॉप की ओर से अरविन्द  ने 3 व मनोज कोहली व स्वदेश ने 2-2 विकेट लिये।

इस अवसर पर इज़्ज़तनगर मंडल के अधिकारी अरुण कुमार, राजकुमार, महेश गुप्ता, शैलेश सिंह, शुभम कुमार, दीपक कुमार, यूसी मिश्रा, सुरेंद्र सिंह, सहायक क्रीड़ा अधिकारी शिखर दयाल, माजिद हसन खान, पुष्पेंद्र सिंह, पंकज, बलवंत, अर्जुन, बृजेश सागर, योगेश राठी, नितिन कुमार, आरिफ हुसैन एवं विजयमोहन आदि मौजूद रहे।

आज के मैचों के अंपायर शरद फरनेंडिस, शैलेश वर्मा, आकाश कुमार, संजय सारस्वत व स्कोरर अनिल तथा कमेंट्री नाजिश खान व संजय कुमार, अजय कश्यप द्वारा की गयी।



Comments