अंतर विभागीय प्रतियोगिता के तीसरे दिन डीजल शेड व ऑपरेशन्स ने जीता मैच


बरेली 20 फरवरी, 2023: पूर्वोत्तर रेलवे क्रीडा संघ, इज्जतनगर के तत्वाधान में 18 से 26 फरवरी 2023 तक रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम रोड नम्बर 4 इज़्ज़तनगर में आयोजित अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता 2023 के अंतर्गत क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दो मैच खेले गये। पहला मैच डीजल शेड व इंजीनियरिंग के मध्य खेला गया।जिसमें डीजल शेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 134 रनों का लक्ष्य रखा। जिसमें सुमित ने 41, मनोज सरोज ने 34 रनों का योगदान दिया। इंजीनियरिंग विभाग की ओर से रंजीत ने 4  व लोकेश ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंजीनियरिंग विभाग की टीम 20 ओवर में 123 रनों पर आल आउट हो गयी। मिथलेश ने 31 व कौशिक ने 22 रन बनाये। डीजल शेड की तरफ से ऋषभ व प्रदीप ने 2-2 विकेट लिए। इस तरह डीजल शेड ने यह मैच 10 रनों से जीत लिया।

दूसरा मैच ऑपरेशन्स  व सिग्नल विभाग के मध्य खेला गया।जिसमें ऑपरेशंस ने पहले खेलते हुए अंकेश 116  व वीर सिंह मीणा नाबाद 105 रन की शतकीय पारी से 261 रनों का लक्ष्य रखा। सिग्नल की ओर से केवल विवेक ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिग्नल विभाग की टीम 20 ओवर में 147 रन ही बना सकी। ओर यह मैच ऑपरेशंस ने 113 रनों से जीत लिया। जिसमें सुमित परमार ने 60, विक्रम व अर्शी ने 16-16 रनों का योगदान दिया। ऑपरेशंस की ओर से गिरीश भट्ट ने 3 व राजीव रंजन ने 2 विकेट लिये।

इस अवसर पर इज़्ज़तनगर मंडल के अधिकारी अरुण कुमार, राजकुमार, अनिल कुमार, यू सी मिश्रा, महेश गुप्ता, शैलेश सिंह, शुभम कुमार, दीपक कुमार, सहायक क्रीड़ा अधिकारी शिखर दयाल, माजिद हसन खान, पुष्पेंद्र सिंह, इकरार खान, आकाश कुमार,पंकज, बलवंत, अर्जुन, बृजेश सागर, योगेश राठी, नितिन कुमार, आरिफ हुसैन व अजय कश्यप आदि मौजूद रहे।

आज के मैचों के अंपायर शरद फरनेंडिस, शैलेश वर्मा व स्कोरर अनिल तथा कमेंट्री नाजिश खान द्वारा की गयी।



Comments