बलिया। विद्युत वितरण उपखण्ड प्रथम नगर (टाउन) के अंतर्गत उपकेन्द्र सिविल लाइन, न्यू सिविल लाइन, बसवार, बिशुनीपुर, रघुनाथपुर के अन्तर्गत आने वाले सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओ के लिये विद्युत सुविधाओं जैसे भुगतान न होने पर कनेक्शन काटने की पूर्व जानकारी, बिल की समस्त जानकारी, विभागीय कैंप, विद्युत बाधित होने की जानकारी पाना अब हुआ आसान !!!!
करना सिर्फ़ इतना है कि उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट www.upenergy.in पर service request के अंतर्गत MOBILE NUMBER AND EMAIL UPDATION टैब में जाकर अपना मोबाइल नंबर और ई मेल अपडेट करें।
लिंक न खुलने पर आप नीचे दर्शाए गये QR कोड को स्कैन कर जानकारी सीधे भी भर सकते हैं।
आप नीचे बताये गये लिंक पर क्लिक कर गूगल फॉर्म पर अपना कनेक्शन नंबर के साथ मोबाइल और ईमेल सीधे ही भर सकते हैं
अन्य जानकारी के लिये आप विधुत वितरण खण्ड द्वितीय रामपुर बलिया (निकट गायत्री मंदिर) के कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं
आवश्यक हो तो टोल फ्री न0 1912 पर संपर्क करें।
उपखण्ड अधिकारी नगर (9450963761)
0 Comments