विश्व मे स्काउटिंग गाइडिंग के जनक स्वर्गीय लार्ड बेडेन पॉवेल एवं स्वर्गीय लेडी बेडेन पॉवेल का जन्मदिवस वर्ल्ड थिंकिंग डें के रूप में मनाया गया


नैनीताल। पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ इज्जतनगर के तत्वावधान में विश्व मे स्काउटिंग गाइडिंग के जनक स्वर्गीय लार्ड बेडेन पॉवेल एवं स्वर्गीय लेडी बेडेन पॉवेल का जन्मदिवस वर्ल्ड थिंकिंग डें के रूप में काठगोदाम स्थित स्वर्ण जयंती राज्य प्रशिक्षण सह जिला साहसिक गतिविधि केंद्र पर दिनांक 22 फरवरी 2023 को बड़े ही उत्साह और हषोल्लास के साथ मनाया गया। 


इस अवसर पर सायकल रंगारंग विशाल शिविराग्नि कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें कासगंज, रुद्रपुर सिटी, हाथरस सिटी, फतेहगढ़, फरुखाबाद, काठगोदाम, बरेली सिटी, इज्जतनगर, काशीपुर स्टेशनो पर संचालित स्काउट गाइड यूनिट- के 50 स्काउट गाइड, लीडर्स ने भाग ले कर आयोजन को सफल बनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अवर अभियंता/विद्युत/काठगोदाम ने अग्निप्रज्वलित कर कैम्प फायर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संस्था के भूत पूर्व सहायक राज्य संगठन आयुक्त/स्काउट संतोष कुमार सक्सेना (दद्दू) ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम का संचालन लीडर ऑफ द इवेंट विपिन सोलंकी (जिला सचिव) ने किया।


आयोजन को सफल बनाने में  चयन रॉय (स्टेशन अधीक्षक/काठगोदाम) देवेश मिश्रा, विजय सिंह, अविनाश सैमुअल, किरन कुमारी कश्यप अक्षया माइकल, का रहा।  #wosm #bagindia #nerizn #wagggsworld #WAGGGS




Comments