बलिया। यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस बार जनपद में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। प्रशासन की पैनी नजर के वावजूद हाईस्कूल के गणित की परीक्षा में एक ही स्कूल ने सुरक्षा के दावे को आईने में दिखा डाला। उस विद्यालय के 11 परीक्षार्थियों के स्थान पर मुन्ना भाई परीक्षा केंद्र जनता इंटर कालेज पर परीक्षा देते पकड़े गए।
सूत्रों की माने तो और गहनता से छानबीन होती तो संख्या में इजाफा हुआ होता। मुन्ना भाइयों के पकड़े जाने के बाद प्रशासन ने सख्त रवैया दिखाते हुए विद्यालय प्रबंधक व उसके अनुज पर मुकदमा दर्ज कर मुन्ना भाइयों को हिरासत में ले लिया है। देर शाम परीक्षा केंद्र के व्यवस्थापक को भी निलंबित करने के साथ वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक पूजा मौर्या और स्टेटिक मजिस्ट्रेट अंगद सिंह कुशवाहा के निलंबन की संस्तुति की गई है।
यूंपी बोर्ड द्वारा संचालित प्रथम पाली की गणित परीक्षा में परीक्षा केंद्र जनता इंटर कालेज नगरा में प्रशासन को बडी सफलता मिली है। दुसरे की जगह परीक्षा दे रहे ग्यारह मुन्ना भाई पुलिस के हत्थे चढ गये। जिन परीक्षार्थियों के जगह मुन्ना भाई परीक्षा दे रहे थे वे सभी छात्र इंटर कालेज पालचंद्रहां के छात्र थे। इस मामले में परीक्षा केंद्र जनता इंटर के केंद्र व्यवस्थापक डा. उमेशचंद पांडेय की तहरीर पर पुलिस ने इंटर कालेज पालचंद्रहां के प्रबंधक भोला यादव व उनके अनुज अनिल यादव के विरुद्ध धोखाधड़ी, परीक्षा अधिनियम समेत अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उनकी गिरफ्तारी हेतु दबिश देना शुरु कर दिया है। इस दौरान पुलिस सादे वेष में थी। इस मामले में पकडे गये मुन्ना भाइयों पर परीक्षा अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। सभी मुन्ना भाई नाबालिग हैं।
उपजिलाधिकारी रसड़ा सर्वेश यादव, सी ओ रसड़ा फहीम के साथ नगरा एस ओ बृजेश सिंह को सूचना मिली कि हाईस्कूल गणित विषय की परीक्षा में जनता इंटर कालेज परीक्षा केंद्र पर दुसरे की जगह मुन्ना भाई परीक्षा दे रहे है।, केंद्र व्यवस्थापक डा. उमेशचंद पांडेय के साथ परीक्षा केंद्र के गेट पर तलाशी लेना शुरु कर दिया। तलाशी के दौरान गेट पर ही 4 मुन्ना भाई पकड लिये गये। इसके बाद उपजिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों ने उक्त इंटर कालेज के परीक्षार्थियों की कमरों में जांच करना शुरु कर दिया। इस दौरान परीक्षा केंद्र में अफरा तफरी मची रही। कमरों में जांच के दौरान अंदर 7 मुन्ना भाई पकड़ें गये। सभी मुन्ना भाइयों ने पुलिस को बताया कि प्रबंधक भोला यादव व उनके अनुज अनिल यादव ने दुसरे की जगह बैठाया था। जिन परीक्षार्थियों की जगह मुन्ना भाई परीक्षा दे रहे थे। उनके प्रवेश पत्र पर अलग से फोटो लगा था जिसे विद्यालय द्वारा प्रमाणित किया गया था। किसी का प्रवेश पत्र स्कैन किया गया था। पुलिस इस प्रकरण के अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।
0 Comments