हाजीपुर - 16.02.2023। लखनऊ मंडल के रायबरेली-प्रतापगढ़-वाराणसी रेलखंड के अन्तू, जगेशरगंज, चिलबिला एवं प्रतापगढ़ स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य हेतु एनआई कार्य किया जाना है। इस कारण पूर्व मध्य क्षेत्राधिकार से खुलने/गुजरने वाली 05 ट्रेेनों का परिचालन निम्नलिखित तिथियों को परिवर्तित मार्ग से किया जायेगा :-
1. दिनांक 21, 25 एवं 28 फरवरी, 2023 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 12355 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-सुलतानपुर- लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी।
2. दिनांक 19, 22 एवं 26 फरवरी, 2023 को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 12356 जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया लखनऊ-सुलतानपुर- वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी।
3. दिनांक 19, 21, 24 एवं 26 फरवरी, 2023 को पुरी से खुलने वाली गाड़ी सं. 12875 पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-सुलतानपुर- लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी।
4. दिनांक 19.02.2023 से 27.02.2023 तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 13005 हावड़ा-अमृतसर मेल परिवर्तित मार्ग वाया जंघई-फाफमऊ-उंचाहार-रायबरेली के रास्ते चलायी जायेगी।
5. दिनांक 19.02.2023 से 27.02.2023 तक अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल परिवर्तित मार्ग वाया रायबरेली-उंचाहार-फाफमऊ-जंघई के रास्ते चलायी जायेगी।
(वीरेन्द्र कुमार)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।
0 Comments