आसनसोल-झाझा-पटना-डीडीयू के रास्ते हावड़ा और दौराई (अजमेर) के बीच उर्स स्पेशल ट्रेन का परिचालन


हाजीपुर- 25.01.2023। रेलवे द्वारा अजमेर शरीफ में उर्स मेला में जाने वाले श्रद्धालुओं के सुविधा हेतु आसनसोल-झाझा-पटना-डीडीयू के रास्ते हावड़ा से दौराई (अजमेर) तथा वापसी में दौराई (अजमेर) से आसनसोल तक एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। 

गाड़ी संख्या 03021 हावड़ा-अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेन हावड़ा से 26.01.2023 को 13.00 बजे खुलकर अगले दिन 20.00 बजे अजमेर रूकते हुए 20.30 दौराई पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 03022 अजमेर-आसनसोल उर्स स्पेशल ट्रेन दिनांक 28.01.2023 को दौराई से   00.15 बजे खुलकर 00.30 बजे अजमेर पहुंचेगी एवं यहां से 00.45 बजे खुलकर अगले दिन 06.00 बजे आसनसोल पहुंचेगी। 

हावड़ा और दौराई (अजमेर) के बीच यह स्पेशल ट्रेन बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, इटावा, टुण्डला, आगरा फोर्ट, बंदीकुई, जयपुर एवं मदार स्टेशनों पर रूकेगी। वापसी में यह स्पेशल उपरोक्त स्टेशनों पर रूकते हुए हावड़ा के बजाए आसनसोल तक जायेगी। 

इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, स्लीपर क्लास के 06, साधारण श्रेणी के 03 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 17 कोच होंगे।                                                  

  (वीरेन्द्र कुमार)

  मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।



Comments