वाराणसी। मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय की अध्यक्षता में मंडल कार्यालय के सभागार कक्ष में भारत शहीद दिवस दो मिनट का मौन रखकर मनाया गया। इस अवसर पर सभी मण्डलीय अधिकारी उपस्थित थे।
भारत शहीद दिवस के उपलक्ष्य में मंडल रेल प्रबंधक ने अपने अभिभाषण में बताया कि देश की आजादी के लिए अपना जीवन बिता देने वाले महात्मा गाँधी (बापू) स्वतंत्रता के कुछ महीनों बाद ही देशवासियों को छोड़कर चले गए। 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या कर दी। यह दिन पूरे देश के लिए क्षति का दिन बन गया। महात्मा गांधी की याद में उनकी पुण्यतिथि को भारत शहीद दिवस के तौर पर मनाता है। बापू का पूरा जीवन ही प्रेरणा रहा है, लेकिन उनके कुछ अनमोल वचन हैं जो हर व्यक्ति के लिए मार्गदर्शक बन सकते हैं।
बापू का पूरा जीवन ही प्रेरणा रहा है, लेकिन उनके कुछ अनमोल वचन हैं जो हर व्यक्ति के लिए मार्गदर्शक बन सकते हैं। भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश को आजादी दिलाने में विशेष योगदान दिया। एक पिता की तरह देश के नागरिकों को सही मार्ग पर चल अंग्रेजों की गुलामी के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया। अहिंसा और सत्य का मार्ग दिखाया।
*अशोक कुमार*
जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी।
0 Comments