फिरोजपुर मंडल के सानेहवाल स्टेशन पर नन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों में अस्थायी बदलाव


हाजीपुर: 13.01.2023। फिरोजपुर मंडल के सानेहवाल स्टेशन पर 16.01.2023 से 24.01.2023 तक प्रीएनआई/एनआई कार्य किया जाना है। इस कारण पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने/खुलने वाली निम्नलिखित ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है :-

रद्द ट्रेनें - 

1. गाड़ी सं. 04651 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस - 17, 20, 22 एवं 24.01.23 को

2. गाड़ी सं. 04652 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस - 15, 18, 20, 22 एवं 25.01.23 को

3. गाड़ी सं. 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर स्पेशल  - 20.01.23 को

4. गाड़ी सं. 04654 अमृतसर-न्यूजलपाईगुड़ी स्पेशल  - 18.01.23 को

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें - 

1. दिनांक 15, 17 एवं 24.01.2023 को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चंडीगढ़-सानेहवाल-लुधियाना के रास्ते चलायी जायेगी ।

2. दिनांक 22.01.2023 को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-राजपुरा-धूरी जं.-लुधियाना के रास्ते चलायी जायेगी। 

3. दिनांक 18.01.2023 को न्यू जलपाईगुड़ी से खुलने वाली गाड़ी सं. 12407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चंडीगढ़-सानेहवाल -लुधियाना के रास्ते चलायी जायेगी 

4. दिनांक 24.01.2023 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लुधियाना-धूरी जं.-राजपुरा के रास्ते चलायी जायेगी। 

नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेन - दिनांक 25.01.2023 को न्यू जलपाईगुड़ी से खुलने वाली गाड़ी सं. 12407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस अम्बाला मंडल में 25 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी। 

(वीरेन्द्र कुमार)

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।



Comments