कल 8 जनवरी को बलिया आएंगी राज्यपाल, 9 जनवरी को दीक्षांत समारोह में करेंगी प्रतिभाग


बलिया: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज (रविवार) ही बलिया आ जाएंगी। कल यानि, 9 जनवरी को जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगी।

शनिवार को देर शाम राज्यपाल श्रीमती पटेल का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम आ गया, जिसके अनुसार अहमदाबाद से हवाई मार्ग से शाम 5 बजे बनारस आएंगी। वहां से सड़क मार्ग से रात्रि 10:25 पर बलिया आएंगी। यहां डाक बंगला में रात्रि विश्राम करेंगी। अगले दिन 9 जनवरी को दोपहर 12:15 पर डाकबंगला से निकलकर 12:30 बजे विश्वविद्यालय पहुंचेंगी। दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक दीक्षांत समारोह में प्रतिभाग करेंगी। दोपहर 2:50 बजे से 3:30 बजे तक का समय लंच के लिए आरक्षित है। इसके बाद 3:35 बजे से सड़क मार्ग से बनारस के लिए प्रस्थान करेंगी।



Post a Comment

0 Comments