बलिया। जनपद के पत्रकार रितेश कुमार पांडेय के पिता वशिष्ठ पांडेय (70) का का निधन हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत एक जनवरी 2023 को अपने रामपुर महावल, बलिया स्थित आवास पर अस्वस्थ हो गए जिसको देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए नागपुर ले जाया गया और वहां अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। जहां इलाज के दौरान 9 जनवरी की भोर में उनका निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार बनारस में किया गया। वह अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए है।
उनके निधन पर यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) इकाई बलिया ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उपजा जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार दीपक ओझा की अध्यक्षता में मंगलवार को कैंप कार्यालय पर आयोजित शोक संतप्त बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान उपजा महामंत्री/वरिष्ठ पत्रकार पंकज राय, प्रदीप कुमार शुक्ला, जमाल आलम, ओमप्रकाश उपाध्याय, नीरज राय, असगर अली, राजेन्द्र प्रसाद, गणेश तिवारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
परिवर्तन चक्र परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि :-
addComments
Post a Comment