रेसुब बलिया ऑपरेशन अमानत के तहत यात्री सामान की बरामदगी एवं सुपुर्दगी



बलिया। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त वाराणसी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक बलिया के पर्यवेक्षण में उप निरीक्षक जयेंद्र कुमार मिश्रा साथ हेड कांस्टेबल रामकिशुन सिंह 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर बलिया स्टेशन के प्लेटफार्म पर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी। दौराने चेकिंग गाड़ी संख्या 05172के बलिया स्टेशन आगमन पर उक्त गाड़ी के चेकिंग के दौरान गाड़ी के कोच संख्या 144405 एसएलआर के ऊपर वाली बर्थ पर एक काले रंग का पिट्ठू बैग लावारिस हालत में पड़ा मिला, जिसे हमाराही स्टाफ की मदद से उतारकर सुरक्षित पोस्ट पर लाया गया। 


कुछ देर बाद एक व्यक्ति बल पोस्ट पर उपस्थित हुआ तथा अपना नाम अंकुश सिंह पुत्र श्री राज सिंह निवासी चांदपुर थाना गढ़वार जिला बलिया बताते हुए उक्त बैग को अपना होना बताएं तथा यह भी बताएं कि वह उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पद पर थाना शाहगंज जिला जौनपुर में तैनात है, वह उक्त गाड़ी से यात्रा कर रहा था फेफना स्टेशन पर उतरने के क्रम में उसका बैग जल्दबाजी में गाड़ी में ही छूट गया था। पूछने पर यात्री द्वारा बताया गया कि उसके बैग में ₹.65000/- नगद, तीन सोने के अंगूठी व कुछ पुराने इस्तेमाली कपड़े हैं। बाद होने इत्मीनान उक्त बैग यात्री के समक्ष खोलकर चेक किया गया तो उसमें रखा ₹65000/- नगद, तीन सोने के अंगूठी व पुराने इस्तेमाली कपड़े मिले। 

बरामद सामान की  कुल अनुमानित कीमत ₹1,25,000/- आकी गई। यात्री सामान पाकर काफी प्रसन्न हुआ। यात्री द्वारा बताया गया कि उसका सभी समान सुरक्षित है य उक्त सभी सामानों को उप निरीक्षक जयेंद्र कुमार मिश्र द्वारा सुपूर्दगीनामा तैयार कर समय 13.00 बजे ठीक- ठीक यात्री  को सुपूर्द किया गया। रेसुब द्वारा के इस सराहनीय कार्य के लिए यात्री द्वारा काफी प्रशंसा  की गई।



Comments