बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के चतुर्थ दीक्षांत समारोह के मंच से ही 'जल भरो आंदोलन' का शुभारंभ मटके में जल भरकर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्य अतिथि इसरो के मानद प्रोफेसर पद्मश्री वाईएस राजन व कुलपति ने एक बड़े मटके में जलभर जल संरक्षण के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया। इस दौरान विश्वविद्यालय के संगीत के छात्र-छात्राओं का जल संरक्षण पर आधारित गीत काफी शानदार अनुभव करा रहा था। इसके बाद विवि की स्मारिका सृजन, विवि की ही समाचार पत्रिका अनुवीक्षण तथा सनातन प्रवाह के अलावा विवि के तीन अध्यापकों द्वारा लिखित पुस्तकों का विमोचन भी किया गया।
0 Comments