पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के क्रीडा स्थल पर चल रहे अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दिनांक 07/01/23 आरपीएफ और यांत्रिक विभाग के बीच मैच खेला गया। यांत्रिक विभाग ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया उसके सभी खिलाड़ी 19.2 ओवर में 141 रन बनाकर आउट हो गए। आरपीएफ की तरफ से रामप्रवेश ने 4 ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लिए राम बहादुर, इंद्राज और राजेश को दो-दो विकेट प्राप्त हुआ।
यांत्रिक विभाग की तरफ से दीपक ने चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 50 गेंदों पर शानदार 57 रन बनाए, सीडीओ विनीत ने 27 बॉल पर 4 चौकों की मदद से 24 रन बनाए अतिरिक्त रनों की संख्या 20 थी। 142 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरपीएफ की शुरुआत अच्छी नहीं रही उसका पहला विकेट केवल 4 रन के स्कोर पर गिर गया दूसरे विकेट पर 50 रनों की साझेदारी हुई। 13 ओवरों में आरपीएफ का स्कोर 4 विकेट पर 94 रन था। पांचवें विकेट के लिए शेषनाथ और जावेद के बीच में 30 रनों की साझेदारी हुई तभी 19 वें ओवर में 136 रन के स्कोर पर शेषनाथ 25 गेंदों पर 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। अंतिम ओवर में आरपीएफ को जीत के लिए 6 रनों की आवश्यकता थी पहली 5 गेंद केवल 3 रन बने अंतिम गेंद पर आरपीएफ को जीत के 3 रनों की आवश्यकता थी और बल्लेबाज विवेक के बल्ले का एज लेकर गेंद थर्ड मैन की तरफ गई और खिलाड़ियों ने दौड़ के 3 रन पूरे कर लिए।
इस प्रकार अत्यंत रोमांचक मैच में आरपीएफ की टीम ने 3 विकेट से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। आरपीएफ की तरफ से् अवनीश ने 35 बॉल पर 5 चौकों की मदद से 39 रन बनाए राजेश ने 17 बॉल पर 15 रन और रामप्रवेश ने 15 बॉल पर 13 रन बनाए। यांत्रिक विभाग की तरफ से सीडीओ विनीत ने 4 ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट लिए, विशाल और रमेश को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ। आरपीएफ के रामप्रवेश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एडीएसओ प्रदीप सिंह के द्वारा दिया गया। अगला मैच दिनांक 0901/23 को कार्मिक और विद्युत विभाग के बीच खेला जाएगा।
0 Comments