वाराणसी 08 जनवरी, 2023। पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों को तीव्रगामी सुविधा उपलब्ध कराने एवं आधारभूत संरचनाओं में वृद्धि एव विस्तार के प्रति कृत संकल्प है। इसी में क्रम वाराणसी मंडल के विभिन्न खंडों पर दोहरीकरण एव विधुतीकरण का कार्य तीव्रगति से किया जा रहा है।
छपरा-बलिया रेल खंड पर भी दोहरीकरण एव विद्युतीकरण का तेजी से चल रहा है। दोहरीकरण के क्रम इस खण्ड पर स्थित रेवती स्टेशन को आई. बी.एस. (lntermediate Block Station) बनाया गया है। रेवती स्टेशन को हाल्ट स्टेशन नही बनाया गया है। रेवती स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधा में कोई कमी नही की गई है। रेवती स्टेशन पर पहले की तरह जितनी यात्री गाडियां का स्टॉपेज था उन्हें भी यथावत रखा गया है।
*अशोक कुमार*
जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी।
0 Comments