लखनऊ 09 जनवरी 2023। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय सभागार में आज मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आदित्य कुमार ने अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) श्री शिशिर सोमवंशी, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा0) श्री संजय यादव एवं मुख्य परियोजना प्रबन्धक/गतिशक्ति श्री राघवेन्द्र कुमार तथा शाखाधिकारियों की उपस्थिति में सुरक्षित एवं संरक्षित रेल संचलन में अपना कर्मठ व अमूल्य योगदान प्रदान करने के लिए संरक्षा से जुड़े 05 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
मण्डल रेल प्रबन्धक महोदय श्री आदित्य कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे रेल कर्मी विषम परिस्थितियों में रेल संचालन का कार्य करते है, जिसके लिए उनकी लगन व जज़्बे को सम्मान प्रदान करने तथा उनके मनोबल को ऊचॉ करने के लिए पुरस्कृत किया गया है। उन्होने कर्मचारियों को डियूटी के प्रति उनकी कर्तव्य निष्ठा, लगन व परिश्रम के लिए उनका आभार व्यक्त किया तथा बधाई दी।
उक्त संरक्षा पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मचारियों में श्री राजकुमार वर्मा/लोको पायलट बहराइच, श्री मुकेश कुमार/वरिष्ठ लोको पायलट बहराइच, श्री इरशाद अली/गेटमैन करनैलगंज, श्री अभिषेक मिश्रा/गेटमैन करनैलगंज, श्री सुनील त्रिपाठी/स्टेशन मास्टर मैजापुर उपस्थित थे।
इस अवसर पर मण्डल के वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (समन्वय), वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/प्रथम एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
जन संपर्क अधिकारी पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ।
0 Comments