लखनऊ: 16 जनवरी 2023। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत भारत सरकार से प्रशासनिक मद सहित प्राप्त केन्द्रांश की प्रथम किश्त के अंश (पार्ट ऑफ फर्स्ट इन्स्टॉलमेण्ट इन्क्लूडिंग एडमिनिस्ट्रेटिव फण्ड) की धनराशि रूपये 167140.38125 लाख (रूपये सोलह अरब इकहत्तर करोड़ चालीस लाख अड़तीस हजार एक सौ पचीस मात्र) एवं उसके सापेक्ष मैचिंग राज्यांश की धनराशि रूपये 111426.92083 लाख (रूपये ग्यारह अरब चौदह करोड़ छ: ब्बीस लाख बानवे हजार तिरासी मात्र) कुल धनराशि रूपये 278567.30208 लाख (रूपये सत्ताईस अरब पच्चासी करोड़ सरसठ लाख तीस हजार दो सौ आठ मात्र) की वित्तीय स्वीकृति उत्तर प्रदेश शासन, द्वारा प्रदान की गयी है।इस संबंध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन (ग्राम्य विकास विभाग) जारी कर दिया गया है।
जारी शासनादेश में सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि स्वीकृत धनराशि का व्यय योजना के दिशा निर्देशों/गाइडलाइंस एवं संगत नियमों के अनुसार किया जाय।
बी एल यादव
सूचना अधिकारी।
0 Comments