बलिया : जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर किया उत्साहवर्धन

 


बलिया: बेल्थरारोड क्षेत्र के ग्राम सोनाडीह की तीन राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ियों निगम, आंचल, और नीतू को जिलाधिकारी बलिया सौम्या अग्रवाल के द्वारा  प्रोत्साहन स्वरूप प्रत्येक को रूपये 10000 का चेक प्रदान किया गया। बता दें कि ये  तीनों ही खिलाड़ी गरीब परिवार की वह बेटियां हैं जिन्होंने जनपद स्तर से लेकर और राष्ट्रीय स्तर तक फुटबॉल में जनपद बलिया का गौरव बढ़ाया है।  इनके गांव के ही शारीरिक शिक्षा अनुदेशक राम प्रकाश यादव, प्रेमचंद और शिक्षक अरुण कुमार के द्वारा इनको जूनियर हाई स्कूल सोनाडीह के खेल मैदान पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है और उनको आवश्यक मदद की जाती है। समय-समय पर जिला स्काउट शिक्षक और सचिव जिला फुटबॉल एसोसिएशन बलिया अरविंद कुमार सिंह के द्वारा उनको फुटबॉल के टिप्स दिए जाते हैं और उच्च स्तर पर फुटबॉल के आयोजनों में प्रतिभाग कराने हेतु सहयोग प्रदान किया जाता है ।  इसी गांव की 10 और खिलाड़ियों के बदौलत आजमगढ़ मंडल की फुटबॉल टीम ने हाल ही में बाराबंकी में आयोजित जूनियर बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में स्टेट चैंपियनशिप होने का गौरव प्राप्त किया और  गोंडा में दीनदयाल उपाध्याय स्मृति  राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया।  बनारस के काशी हिंदू विश्वविद्यालय अवस्थित एंफी थियेटर खेल मैदान पर काशी तमिल संगमम के अंतर्गत इन छह खिलाड़ियों को लेकर यू पी एलेवन की टीम  में खिलाया गया जहां तमिलनाडु की टीम को 5-1 से पराजित किया।



Post a Comment

0 Comments