बलिया : ब्लॉक स्तर पर हो रही सुरक्षा सैनिक और सुपरवाइजर की भर्तियां हुआ संपन्न



बलिया। जिलाधिकारी के आदेशानुसार जिले के सभी विकास खण्डों पर  बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए एसआईएस इंडिया लि0 भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी द्वारा अभ्यार्थियों को ब्लॉक स्तर पर चयन कर उनको ट्रेनिंग के लिए नियुक्ति पत्र दिया गया।  

कमांडेंट रजनीश राय ने बताया कि  ब्लॉक स्तर पर भर्तियां शांतिपूर्वक रविवार को संपन्न हुआ। जिसमें चयनित अभ्यर्थियों को 13 दिसंबर एवं कुछ ब्लॉक के अभ्यर्थियों को 26 दिसम्बर को ट्रेनिंग सेंटर जौनपुर बुलाया गया है। साथ ही 14 दिसम्बर को कुछ अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग सेंटर लखनऊ बुलाया गया है। जिसमें जिला के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को धन्यवाद देता हूं कि भर्ती पूरी तरह से एक पारदर्शिता के रूप में संपन्न हुआ। जिसमें सभी छोटे बड़े अधिकारियों का पूरा सहयोग मिला।




Post a Comment

0 Comments