संरक्षा आयुक्त (रेलवे) ने किया नव दोहरीकृत सगौली-मझौलिया रेलखंड का निरीक्षण


हाजीपुर: 27.12.2022। श्री सुवोमोय मित्रा, संरक्षा आयुक्त (रेलवे), पूर्वी सर्किल, कोलकाता द्वारा आज 27.12.2022 को समस्तीपुर मंडल के सगौली-नरकटियागंज रेलखंड पर सगौली से मझौलिया के बीच दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया। साथ ही संरक्षा आयुक्त (रेलवे) द्वारा विशेष ट्रेन से सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल भी किया गया। संरक्षा आयुक्त की अनुमति प्राप्त होते ही नव-दोहरीकृत रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन शुरू हो जाएगा।


विदित हो कि सगौली-मझौलिया नव-दोहरीकृत रेलखंड समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत लगभग 1216 करोड़ रूपए की लागत वाली सगौली-वाल्मीकिनगर दोहरीकरण परियोजना का भाग है। पश्चिमी चंपारण जिले में पड़ने वाले 110 किलोमीटर लंबे सगौली-वाल्मीकिनगर दोहरीकरण परियोजना को 08 छोटे-छोटे भागों में बांटकर निर्माण कार्य किया जा रहा है। प्रथम चरण में 11 किमी लंबे साठी-नरकटियागंज तथा दूसरे चरण में 08 किमी लंबे चमुआ-हरिनगर रेलखंड की कमीशनिंग पहले ही की जा चुकी है। जबकि तीसरे चरण में 12 किलोमीटर लंबे सगौली-मझौलिया रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य पूर्ण किया गया। 



सगौली-वाल्मीकिनगर दोहरीकरण परियोजना के पूरा हो जाने के बाद इस रेलखंड में परिचालन क्षमता और कनेक्टिविटी में सुधार होगा जिसके परिणामस्वरूप क्षेत्र के लोगों के लिए समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा। साथ ही नेपाल सीमा के निकट होने के कारण सामरिक दृष्टिकोण से भी इस यह परियोजना काफी महत्वपूर्ण है।


(वीरेन्द्र कुमार) 

 मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।




Comments