बलिया। आश्रय चैरिटेबल ट्रस्ट अमृत पाली बलिया के तत्वाधान में आज बैरिया विधानसभा के चकिया जमालपुर गांव में कंबल वितरण एवं साड़ी वितरण का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर अगल-बगल के 5 गांव के सैकड़ों निराश्रित गरीब असहाय निर्बल लोगों के सहायतार्थ यह कार्यक्रम हुआ।
ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश कुमार मौर्य एवं मुख्य अतिथि एवं सहकारी बैंक के डायरेक्टर मुक्तेश्वर सिंह ने कहा कि यह ट्रस्ट हमेशा से गरीब निराश्रित लोगों की सहायता के लिए काम करता है और आगे भी करता रहेगा इसमें पात्र व्यक्तियों को ध्यान में रखा जाता है ताकि जो भी सहायता हो सही लोगों के पास पहुंचे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री राजेश मौर्या ने कहा कि समय-समय पर ट्रस्ट के समाज के निचले स्तर पर रह रहे लोगों तक उनके जरुरत की सामग्री मुहैया कराने का प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर उदय प्रकाश उपाध्याय, रतन लाल श्रीवास्तव, राजेश कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, अखिलेश वर्मा, संजीव कुमार सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
0 Comments