बलिया : जिले की सहकारी समितियां फिर से शुरू करेंगी ऋण वितरण


बलिया। सहायक आयुक्त और सहायक निबंधक सहकारिता नीरज कुमार ने बताया है कि जिला सहकारी बैंक लि. बलिया की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण सहकारी समितियों के माध्यम से कृषकों को ऋण वितरण का कार्य लगभग विगत 16 वर्षों से बन्द था। 

सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता बलिया एवं अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लि. बलिया तथा सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी जिला सहकारी बैंक लि. बलिया के प्रयास से जिला सहकारी बैंक लिए बलिया द्वारा विगत लगभग 16 वर्षों के बाद सहकारी समितियों के माध्यम से ऋण वितरण का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। शुरुआत में जिला सहकारी बैंक लि. बलिया से सम्बन्धित बेबाक लगभग 16 सहकारी समितियों से ऋण वितरण कराये जाने की योजना है, जिसके अन्तर्गत साधन सहकारी समिति लि. मिश्रौली वि० ख० पन्दह द्वारा दिनांक 16.12.2022 को एक कृषक सदस्य को मु० 25000.00 रु० का फसली ऋण वितरण का शुभारम्भ कर दिया गया है। शेष चयनित सहकारी समितियों द्वारा शीघ्र ही ऋण वितरण का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। जिससे जनपद के कृषकों द्वारा सहकारी समितियों से कृषि ऋण सरलता पूर्वक प्राप्त कर अपनी आय बढ़ाने में सहयोग मिलेगा।



Post a Comment

0 Comments