बलिया : ग्रामीण बैंक ने किया महिला समूहों का 9.72 करोड़ का ऋण स्वीकृत


-ग्रामीण बैंक द्वारा महिला समूहों को एक दिन में सबसे ज्यादा ऋण का वितरण

-चालीस बैंक शाखाओं द्वारा किया गया ऋण स्वीकृत

-महिलाओं के आजीविका संवर्धन में होंगी बढ़ोतरी

बलिया। दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत गठित एक सौ बसठ महिला स्वयं सहायता समूहों को बड़ौदा यूपी बैंक के द्वारा कैश क्रेडिट लिमिट के माध्यम से प्रति समूह छः लाख के हिसाब से 9.72 करोड़ का ऋण स्वीकृत किया गया। 


विदित हो कि आजादी से अमृत महोत्सव के तहत बड़ौदा यूपी बैंक द्वारा इस सप्ताह विशेष ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया था। इस मौके पर बड़ौदा यूपी बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय-एक (बलिया) के क्षेत्रीय प्रबंधक मुहम्मद रफ़ी हैदर ने सभी महिला समूहों को ऋण के पैसे से आजीविका गतिविधि को बढ़ाने का आवाहन किया हैं। उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा अभी तक 650 महिला स्वयं सहायता समूहों को कुल 39 करोड़ का ऋण स्वीकृत किया जा चूका हैं और आगे भी जितने पात्र समूहों का आवेदन प्राप्त होगा उनको ऋण प्रदान किया जायेगा। 


बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के प्रबंधक समीर कुमार सिंह ने बताया कि बैंक द्वारा सभी आवेदन को ड्राइव मोड मे निस्तारण किया जा रहा हैं। बैंक द्वारा छः माह के सक्रिय स्वयं सहायता समूह को छः लाख का ऋण चार वर्ष हेतु स्वीकृत किया जा रहा हैं जिसमे से पहले वर्ष हेतु 1.5 लाख का ऋण मौक़े पर ही वितरित किया जा रहा हैं। अभी तक बलिया मे 39 करोड़ का ऋण वितरित किया जा चूका हैं। 


राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला मिशन प्रबंधक अभिषेक आनंद ने बताया कि समूह आपने माइक्रो क्रेडिट प्लान के अनुसार ऋण का उपयोग कर सकते हैं। इससे समूहों को नए उद्योग स्थापित करने मे सहयोग मिलेगा। इससे सत्तू निर्माण, अगरबत्ती निर्माण, अचार निर्माण आदि का काम करने वाली महिलाओं को लाभ होगा। मौक़े पर वरिष्ठ प्रबंधक विबुदेश राय, वरिष्ठ प्रबंधक (ऋण) राजेश कुमार सिंह, विभिन्न शाखा के शाखा प्रबंधक, ब्लॉक मिशन प्रबंधक उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments