बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया श्री राजकरन नय्यर के निर्देशन में अवैध शराब के निर्माण व तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सिकंदरपुर पुलिस को मिली सफलता।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 12.12.2022 को थानाध्यक्ष सिकंदरपुर श्री दिनेश कुमार पाठक व उ0नि0 श्री सूर्यनाथ यादव मय फोर्स द्वारा मुखबीर की सूचना पर ग्राम लिलकर दियर घाघरा नदी के छाड़न के पास से अवैध कच्ची शराब बनाने के उपकरण(एक गैस सिलेन्डर व चूल्हा, यूरिया, नौशादर) व दो ड्रम में कुल 290 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित 01 नफर अभियुक्त सरलू यादव s/o स्व0 राम कुवर ग्राम सिसोटार सिवानपर थाना सिकन्दरपुर बलिया को गिरफ्तार किया गया तथा 01 अन्य अभियुक्त जो मौके से भागने में सफल रहा पकड़े गये अभियुक्त द्वारा उसका नाम धनेश यादव s/o स्व0 परशूराम यादव ग्राम सिसोटार थाना सिकन्दरपुर बलिया बताया गया। मौके पर पुलिस टीम द्वारा लगभग 05 कुन्तल लहन भी नष्ट किया गया।
उक्त के सम्बन्ध में थाना सिकंदरपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
*पंजीकृत अभियोग-*
1. मु0अ0स0- 332/22 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम, व धारा 272/273 भादवि थाना सिकंदरपुर बलिया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
1. सरलू यादव s/o स्व0 राम कुवर ग्राम सिसोटार सिवानपर थाना सिकन्दरपुर बलिया
*फरार अभियुक्त-* 1. धनेश यादव s/o स्व0 परशूराम यादव ग्राम सिसोटार थाना सिकन्दरपुर बलिया
*बरामदगी का विवरण-*
1. 02 ड्रम में कुल 290 लीटर अवैध कच्ची देशी अपमिश्रित शराब ।
2. 2 किग्रा0 युरिया, 500 ग्रा नौसादर, शराब बनाने के उपकरण व गैस सिलेण्डर व चूल्हा ।
*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. श्री दिनेश कुमार पाठक थानाध्यक्ष थाना सिकंदरपुर बलिया मय हमराह फोर्स ।
2. उ0नि0 सूर्यनाथ यादव थाना सिकंदरपुर बलिया।
0 Comments