पूर्वोत्तर रेलवे, बरेली सिटी के तत्वावधान में हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार पंडित राधेश्याम कथावाचक की जयंती के अवसर पर साहित्यिक संगोष्ठी


बरेली 25 नवंबर, 2022 : स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति, पूर्वोत्तर रेलवे, बरेली सिटी के तत्वावधान में हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार पंडित राधेश्याम कथावाचक की जयंती के अवसर पर, बरेली सिटी स्टेशन पर बैठक और साहित्यिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सुरेश बाबू मिश्र, पूर्व प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज, बरेली ने पंडित राधेश्याम कथावाचक के जीवन और कृतित्व के विषय में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि साहित्य के क्षेत्र में बरेली की नाम देश भर में फैलाने वाले साहित्यकारों में पंडित राधेश्याम कथावाचक अग्रणी हैं। उन्होंने सरल भाषा में 'रामायण' की रचना कर राम कथा को जन-जन तक पहुंचाया। 


कार्यक्रम में उपस्थित लोकप्रिय कवि श्री रोहित राकेश, श्री पी. के. दीवाना और राजभाषा अधिकारी श्री प्रभाकर मिश्र ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को ख़ूब आनंदित किया। 


कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, बरेली सिटी डॉ. एस.एस. चौहान ने की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी और पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments