वाराणसी मंडल : विधायक वाराणसी कैंट श्री सौरभ श्रीवास्तव द्वारा बेबी फीडिंग (स्तनपान)/शिशु आहार केंद्र का उद्घाटन


वाराणसी 18, नवम्बर 2022; बनारस स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर बच्चो को दूध पिलाने में महिलाओं को होने वाली परेशानी को देखते हुए आज 18 नवंबर, 2022 को प्रातः 09:00 बजे रोटरी क्लब काशी के सौजन्य से बनारस स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 01 के महिला प्रतीक्षालय के निकट स्थापित बेबी फीडिंग (स्तनपान)/शिशु आहार केंद्र का उद्घाटन माननीय विधायक वाराणसी कैंट श्री सौरभ श्रीवास्तव द्वारा किया गया। 


इस अवसर पर माननीय विधायक कैंट श्री सौरभ श्रीवास्तव ने कहा की पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल अपने रेल उपयोगकर्ताओं को सुविधाएं प्रदान करने में सदैव अग्रणी है और महिला यात्रियों की सुविधा हेतु स्तनपान आश्रय क्षेत्र की स्थापना ऐसी पहलों में से एक है। उन्होंने यह भी कहा कि नए बनाए गए बेबी फीडिंग (स्तनपान)/शिशु आहार केंद्र में माताओं को अपने बच्चों को स्तनपान कराने के लिए सुरक्षित, आरामदायक और सम्मानजनक स्थान मिलता है। उन्होंने आश्रय क्षेत्र की स्थापना के लिए स्थान उपलब्ध कराने के लिए वाराणसी मण्डल के प्रति आभार प्रकट करते हुए रोटरी क्लब काशी के द्वारा प्रदान की गई सहायता की सराहना की।

यह बेबी फीडिंग (स्तनपान)/शिशु आहार केंद्र यात्रा करते समय माताओं को अपने बच्चों के स्तनपान के लिए मातृत्व सुलभ गोपनीयता प्रदान करने में बहुत सहायक है।

इस अवसर पर रोटरी क्लब काशी से अध्यक्ष आयुष्मान सुरेका, सचिव अरुण तिवारी, स्टेशन मास्टर श्री अजय कुमार, सहायक स्टेशन अधीक्षक (वाणिज्य) श्री सर्वेश पाण्डेय, वाणिज्य निरीक्षक श्री संजीव कुमार, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक श्री राजू यादव, स्वास्थ्य निरीक्षक श्री कमलेश कुमार, रोटरी क्लब के पूर्व मंडलाध्यक्ष संजय अग्रवाल तथा स्टेशन के कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह शिशु आहार केंद्र पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल के बनारस रेलवे स्टेशन का दूसरा केंद्र है इसके पूर्व प्लेटफॉर्म नंबर 8 के महिला ए सी लाउंज में पहले से एक केंद्र स्थापित है। 

*अशोक कुमार*

जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी। 



Post a Comment

0 Comments